बुलंदशहर: होमगार्ड्स विभाग इन दिनों होमगार्ड्स कर्मियों को इंसास राइफल चलाने का प्रशिक्षण दे रहा है. इसके लिए अलग-अलग बैच बनाकर मण्डल मुख्यालय मेरठ में प्रशिक्षण के लिए होमगार्ड्स कर्मचारियों को भेजा जा रहा है. थ्री नॉट थ्री के बाद अब होमगार्ड विभाग में भी इंसास के साथ होमगार्ड्स कर्मचारी भी ड्यूटी देते मिलेंगे.
26 जनवरी को यूपी पुलिस से थ्री नॉट थ्री रायफल को विदाई दी जा चुकी है. गौरतलब है कि द्वितीय विश्वयुद्ध से 26 जनवरी 2020 तक मुख्यधारा में रही इस राइफल को प्रदेश में विदाई दी जा चुकी है. अब इसका विकल्प बनी है इंसास राइफल.इंसास से यूपी पुलिस तो लैस होनी भी शुरू हो गयी है, जबकि अगले चरण में अब प्रदेश भर के होमगार्ड्स कर्मियों को इसे चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विभाग के जिम्मेदार मानते हैं कि विशेष तौर से ऐसे लोगों को ट्रेनिंग दिलाई जा रही है, जो खासतौर से युवा हैं, पढ़ाई लिखाई में अच्छे हैं और जिनकी लम्बाई भी अच्छी है.
इसे भी पढ़ें:-उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 9
अब होमगार्ड कर्मियों को भी आप इंसास के साथ देखेंगे, क्योंकि यहां भी इंसास रायफल अब थ्री नॉट थ्री की जगह ले रही है. कुछ मानक तय किये गए हैं. उन मानकों के मुताबिक जो उन शर्तों को पूरा कर रहे हैं. ऐसे होमगार्ड कर्मियों को प्रशिक्षण की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है.
अमरेश कुमार, जिला कमांडेंट, होमगार्ड्स