ETV Bharat / state

हिंदू जागरण मंच ने पटरी पर बनी मजार का किया विरोध - हिंदू जागरण मंच

यूपी के बुलंदशहर में गंगनहर की पटरी पर पीर मजार बनाने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान हिन्दू जागरण मंच का कहना था है कि पटरी के बीच में मजार बनाकर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है.

हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध.
हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध.
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:52 AM IST

बुलंदशहर: हिन्दू जागरण मंच के नेतृत्व में गंगनहर की पटरी पर पीर मजार बनाकर जमीन पर कब्जा करने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया. आरोप है कि बीते दिनों रेहान नाम के शख्स ने मजार तैयार कर रातों रात उसकी पुताई भी कर दी. जैसे ही यह सूचना क्षेत्र में फैली तो आक्रोश पनप गया और इस घटना को लेकर साम्प्रदायिक तनाव बढ़ गया है. हिन्दू जागरण मंच का कहना है कि इसको लेकर जिला प्रशाशन बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.

मजार निर्माण का विरोध
बुलंदशहर जिले की सिकन्द्राबाद तहसील और थाना क्षेत्र में मोहम्मदपुर कलां गांव के रेहान साबरी और समशु वन विभाग में संविदाकर्मी हैं. हिन्दू जागरण मंच का कहना है कि सकील, कामरान और अन्य दो साथियों ने मजार बनाकर क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ रखा है. जानकारी के मुताबिक अपराधी रेहान के पिता हाफिज इनाम की मृत्यु दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में हो गयी थी. रेहान ने उनको गंगनहर की पटरी पर गड़वा दिया था. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को भी दी थी. इसकी पूर्ण जानकारी पुलिस और प्रशासन को भी थी.

ज्ञापन देने के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
8 जनवरी 2021 को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को हिन्दू जागरण मंच बुलंदशहर के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ एक ज्ञापन प्रेषित किया गया था. तब उन्होंने शुक्रवार शाम तक कार्रवाई का भरोसा दिया था, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर समस्त हिन्दू समाज अतिशीघ्र कठोर कारवाई की अपेक्षा कर रहा है.

बुलंदशहर: हिन्दू जागरण मंच के नेतृत्व में गंगनहर की पटरी पर पीर मजार बनाकर जमीन पर कब्जा करने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया. आरोप है कि बीते दिनों रेहान नाम के शख्स ने मजार तैयार कर रातों रात उसकी पुताई भी कर दी. जैसे ही यह सूचना क्षेत्र में फैली तो आक्रोश पनप गया और इस घटना को लेकर साम्प्रदायिक तनाव बढ़ गया है. हिन्दू जागरण मंच का कहना है कि इसको लेकर जिला प्रशाशन बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.

मजार निर्माण का विरोध
बुलंदशहर जिले की सिकन्द्राबाद तहसील और थाना क्षेत्र में मोहम्मदपुर कलां गांव के रेहान साबरी और समशु वन विभाग में संविदाकर्मी हैं. हिन्दू जागरण मंच का कहना है कि सकील, कामरान और अन्य दो साथियों ने मजार बनाकर क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ रखा है. जानकारी के मुताबिक अपराधी रेहान के पिता हाफिज इनाम की मृत्यु दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में हो गयी थी. रेहान ने उनको गंगनहर की पटरी पर गड़वा दिया था. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को भी दी थी. इसकी पूर्ण जानकारी पुलिस और प्रशासन को भी थी.

ज्ञापन देने के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
8 जनवरी 2021 को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को हिन्दू जागरण मंच बुलंदशहर के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ एक ज्ञापन प्रेषित किया गया था. तब उन्होंने शुक्रवार शाम तक कार्रवाई का भरोसा दिया था, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर समस्त हिन्दू समाज अतिशीघ्र कठोर कारवाई की अपेक्षा कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.