बुलंदशहर: उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद गंगा किनारे के इलाकों में पुलिस और प्रशासन ने मिलकर मुनादी कराई. पुलिस ने गंगा किनारे के दुकानदारों से अपना सामान किसी सुरक्षित जगह ले जाने के लिए कहा है.
वीडियो किया गया जारी
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में ग्लेशियर टूट जाने से भारी मात्रा में पानी जिले में आने की आशंका है. किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए मैदानी इलाकों में भी अलर्ट किया जा रहा है. बुलंदशहर में गंगा किनारे के इलाकों में पुलिस और प्रशासन ने मिलकर मुनादी कराई है. पुलिस ने गंगा किनारे बसे लोगों और दुकानदारों से अपना सामान किसी सुरक्षित जगह ले जाने के लिए कहा है. क्षेत्र के राजघाट इलाके में डिबाई तहसील के कर्मचारियों ने राजघाट के निकट गंगा घाट पर जाकर दुकानदारों से अपना सामान सुरक्षित ले जाने के लिए अपील की. जिला प्रशासन ने मुनादी कराने का यह वीडियो अपने ऑफिशियल ग्रुप में भी पोस्ट किया. यह वीडियो जन जागरूकता के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए जारी किया गया है.