बुलंदशहरः जिले के औरंगाबाद नगर क्षेत्र में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाकर घर-घर जाकर नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने थर्मल स्कैनर से लोगों के शरीर का तापमान चेक किया. साथ ही बुखार, जुकाम, खांसी होने की जानकारी ली.
कोरोना वारियर्स का सम्मान
बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को अभियान चलाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औरंगाबाद नगर मुहल्ला छेपीवाड़ा, स्याना रोड, नयी बस्ती, पवसरा रोड, व अन्य बस्तियों में जांच की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करने आए डॉक्टरों की टीम पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नगरिकों के सहयोग और सम्मान करने पर आभार व्यक्त किया.
स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को किया जागरूक
औरंगाबाद में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने आए डॉक्टरों ने लोगों को जागरूक किया. उन्होंने लोगों को बताया कि बिना किसी आवश्यक कारण के घर से बाहर न निकलें. जिन लोगों को खांसी, जुकाम या खांसी आदि की समस्या है वह चौदह दिन तक घर पर ही क्वारंटाइन रहें.
इसे पढ़ेंः लॉकडाउन: 3 मई तक BHU की सभी परीक्षाएं स्थगित, आपात सेवाएं रहेंगी चालू