ETV Bharat / state

बुलंदशहर में रिटायर्ड दारोगा के मकान में हो रहा था लिंग परीक्षण, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 11:31 AM IST

बुलंदशहर में दारोगा के मकान पर लिंग परीक्षण किए जाने की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी. गुरुवार की रात हरियाणा के फरीदाबाद की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुलंदशहर में रिटायर्ड दारोगा के मकान पर छापेमारी की.

Etv Bharat
रिटायर्ड दारोगा के मकान पर लिंग परीक्षण

बुलंदशहर: जिले में गुरुवार की रात हरियाणा के फरीदाबाद की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुलावठी पुलिस को साथ लेकर बीएसएफ से सेवानिवृत्त दारोगा के मकान पर छापेमारी की. टीम ने मकान में लिंग परीक्षण के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन कब्जे में ली. साथ ही 30 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की.


गर्भवती को बिचौलिए के माध्यम से लिंग परीक्षण कराने भेजा: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक गर्भवती को बिचौलिए के माध्यम से ग्राहक बनाकर लिंग परीक्षण कराने के लिए दारोगा के यहां भेजा गया था. लिंग परीक्षण कराने के लिए गर्भवती महिला से 35 हजार रुपये का सौदा तय हुआ था. इसके बाद सेवानिवृत्त दारोगा के मकान में गर्भवती का लिंग परीक्षण किया गया. इसके तुरंत बाद मकान में पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने इस दौरान मौजूद लोगों से भी पूछताछ की. इस मामले में तहरीर मिलने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़े-रेलवे की परीक्षा में सेंधमारी कर रहे 4 सॉल्वरों को पुलिस ने दबोचा

चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने गुलावठी में मारा छापा: फरीदाबाद से डॉ. मान सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने गुलावठी पुलिस को साथ लेकर आवास विकास कॉलोनी में छापा मारा. डॉ. मान सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों को सूचना मिली थी कि गुलावठी के एक मकान में अवैध रूप से लिंग परीक्षण किया जा रहा है. सिविल सर्जन के आदेश पर फरीदाबाद से टीम गुलावठी पहुंची. पुलिस ने आरोपी को रगें हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
यह भी पढ़े-शोहदे को सबक सिखाने के लिए महिला बेंगलुरू से पहुंची मेरठ, आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर: जिले में गुरुवार की रात हरियाणा के फरीदाबाद की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुलावठी पुलिस को साथ लेकर बीएसएफ से सेवानिवृत्त दारोगा के मकान पर छापेमारी की. टीम ने मकान में लिंग परीक्षण के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन कब्जे में ली. साथ ही 30 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की.


गर्भवती को बिचौलिए के माध्यम से लिंग परीक्षण कराने भेजा: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक गर्भवती को बिचौलिए के माध्यम से ग्राहक बनाकर लिंग परीक्षण कराने के लिए दारोगा के यहां भेजा गया था. लिंग परीक्षण कराने के लिए गर्भवती महिला से 35 हजार रुपये का सौदा तय हुआ था. इसके बाद सेवानिवृत्त दारोगा के मकान में गर्भवती का लिंग परीक्षण किया गया. इसके तुरंत बाद मकान में पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने इस दौरान मौजूद लोगों से भी पूछताछ की. इस मामले में तहरीर मिलने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़े-रेलवे की परीक्षा में सेंधमारी कर रहे 4 सॉल्वरों को पुलिस ने दबोचा

चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने गुलावठी में मारा छापा: फरीदाबाद से डॉ. मान सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने गुलावठी पुलिस को साथ लेकर आवास विकास कॉलोनी में छापा मारा. डॉ. मान सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों को सूचना मिली थी कि गुलावठी के एक मकान में अवैध रूप से लिंग परीक्षण किया जा रहा है. सिविल सर्जन के आदेश पर फरीदाबाद से टीम गुलावठी पहुंची. पुलिस ने आरोपी को रगें हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
यह भी पढ़े-शोहदे को सबक सिखाने के लिए महिला बेंगलुरू से पहुंची मेरठ, आरोपी गिरफ्तार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.