बुलंदशहरः नगर कोतवाली में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है. युवती का आरोप है कि एक युवक ने पहले तो नाम बदलकर उससे दोस्ती की. फिर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया. इसके बाद उससे सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बुलंदशहर निवासी युवती के मुताबिक आठ साल पहले उसकी दोस्ती नगर के ही एक युवक से हुई थी. उसने अपना नाम शिवम बताया था. आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जनवरी 2016 में उसे गाजियाबाद ले गया जहां उसे आरोपित के धर्म के बारे में पता चला. इसके बाद युवक ने उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया. वर्ष 2019 में आरोपित उसे अपने घर ले आया. यहां आरोपित के छोटे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर आरोपितों ने पीड़िता की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता ने एसएसपी आफिस में शिकायती पत्र देकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ेंः फफक-फफक कर रोने लगे आजम खान, कहा- एक ही ज़ुल्म बचा है कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाये