बुलंदशहर: 27 जनवरी को बिजनौर से गंगा यात्रा की शुरुआत सीएम योगी ने की थी. 28 जनवरी मंगलवार को यह यात्रा बुलन्दशहर जिले मे पहुंची. यह यात्रा 95 किलोमीटर की दूरी बुलन्दशहर में तय करेगी. मंगलवार को गंगा यात्रा का बुलन्दशहर में अनेकों स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान गंगा यात्रा राजघाट से नरौरा बसी घाट तक नाव के द्वारा रवाना हुई, जिसमें कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने गंगा आरती में भी भाग लिया. इस मौके पर मंत्री सुरेश राणा ने मीडिया से बात की.
इसे भी पढ़ें - हापुड़: गंगा यात्रा लेकर ब्रजघाट पहुंचे डिप्टी सीएम, जनसभा को किया संबोधित
मीडिया से बातचीत
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जहां गंगा मोक्ष दायिनी हैं, प्राणदायिनी हैं, वहीं ये अर्थदायिनी भी हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा हर विषय को राजनीति के चश्मे से देखना चाहता है. गंगा यात्रा राष्ट्रीय विषय है. मंत्री ने कहा कि गंगा हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गंगा किनार के जो गांव वर्षों से विकास से वंचित थे, उनका अब विकास होगा.