बुलंदशहर: अनूपशहर स्थित गंगा घाट पर अलीगढ़ जिले से स्नान के लिए आए एक ही परिवार के 5 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से 3 लोगों को सकुशल बचा लिया गया, जबकि एक युवती समेत दो लोगों की तलाश जारी है. दोनों रिश्ते में भाई-बहन हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- गंगा में जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है.
- अलीगढ़ के जट्टारी थाना टप्पल से आए एक ही परिवार के पांच लोग पानी के तेज बहाव में बह गए.
- तीन लोगों को स्थानीय गोताखोरों और नाविकों की मदद से किसी तरह बचा लिया गया.
- गोपाल (30) ने अपनी बहन गीता (22) को बचाने का प्रयास किया तो वो भी तेज बहाव में बह निकला.
- एनडीआरएफ और अन्य गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
- दोनों भाई-बहनों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर: दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, वीडियो वायरल
भाई और बहन को बचाने के तमाम प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. फिलहाल गोताखोरों की टीम अपनी तरफ से तमाम कोशिशें कर रही है.
-सुरेश कुमार सोनी, एसडीएम, अनूपशहर
ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, मरीज ने फर्श पर तड़प-तड़पकर तोड़ा दम
एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि जब ये लोग गंगा स्नान के लिए आये थे तो स्थानीय लोगों ने इन सभी को चेताया भी था कि जल स्तर बढ़ा हुआ है और जल का बहाव भी तेज है, लेकिन किसी ने परवाह नहीं की और ये हादसा हो गया.