बुलंदशहरः जिले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट वायरल करने का मामला सामने आया है. बुलंदशहर जिले खुर्जा नगर कोतवाली में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ 'FIR' दर्ज की गई है.
'RSS' प्रमुख के नाम को जोड़कर की गई भड़काऊ पोस्ट
आरएसएस के पश्चिमी यूपी के सह संयोजक प्रवीण भाटी ने भड़काऊ पोस्ट वायरल करने के नाम पर 'एफआईआर' दर्ज कराई है. मामले की जानकारी देते हुए प्रवीण भाटी ने बताया कि मोहन भागवत को बदनाम करने के लिए कुछ शरारतीतत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है. भड़काऊ पोस्ट खुर्जा जिले के एक व्यक्ति द्वारा की गई है. पोस्ट करने वाले के खिलाफ खुर्जा नगर कोतवाली में 'एफआईआर' दर्ज कराई गई है.
क्या है भड़काऊ पोस्ट
'RSS' प्रमुख मोहन भगवत की छवि खराब करने के नाम पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. वायरल पोस्ट में 'पीडीएफ' फाइल फॉर्मेट में 16 पन्नों का एक दस्तावेज सर्कुलेट हो रहा है. इस वायरल 16 पन्नों के दस्तावेज में कहा गया है कि यह भारत का नया संविधान है. जो मोहन भागवत द्वारा तैयार किया गया है.
एक तहरीर दी गई है, जिसमें सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा आपसी सौहार्द बिगाड़ने के माममें में पोस्ट की गई है. ये पोस्ट रिजवान नाम के व्यक्ति ने की है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-गोपाल सिंह, सीओ