बुलंदशहर: जिले में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव समेत वर्तमान जिलाध्यक्ष और पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बिना अनुमति कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर कोरोना काल में सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर ये एफआईआर कोतवाली नगर में दर्ज की गई है.
दरअसल, बीते दिन यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने योगी सरकार के खिलाफ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रदर्शन किया था. धरना प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव के नेतृत्व में जिले के कांग्रेसी इकट्ठा हुए थे. इस दौरान कांग्रेसियों को शांत करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्हें समझाने की कोशिश की थी.
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर दीक्षा सिंह ने बताया कि कांग्रेसियों ने बीते सोमवार को बुलंदशहर कलक्ट्रेट के गेट पर बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन किया था. बिना अनुमति प्रदर्शन और कोरोना काल में सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर ये एफआईआर दर्ज की गई है.
यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव समेत जिलाध्यक्ष टुककीमल खटीक, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, सागर शर्मा, हुसैन अली, सुशील चौधरी, मोहम्मद मुस्तफ़ाखां, संजीव पहाड़िया, सैफ़ी फैजल समेत पुरुष शर्मा के अलावा कुछ अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. धरने में शामिल रहे कांग्रेसियों के खिलाफ धारा 269, 270 3/4 महामारी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.