ETV Bharat / state

बीजेपी जिला महामंत्री को धमकाने का आरोप, पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के खिलाफ FIR दर्ज - guddu pandit threatens bjp leader

बुलंदशहर में पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. आरोप है कि विवाह समारोह में उन्होंने बीजेपी जिला महामंत्री को राजनीतिक बहस के बाद जान से मारने की धमकी दी थी.

fir against guddu pandit in bulandshahr
fir against guddu pandit in bulandshahr
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 5:41 PM IST

बुलंदशहर: थाना अहमदगढ़ में डिबाई विधानसभा सीट से पूर्व सपा विधायक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित का वायरल वीडियाे (Guddu Pandit viral video) सामने आया है. इसमें उनकी भाजपा के जिला महामंत्री के साथ कहासुनी होती नजर आयी. गुड्डू पंडित पर अभद्रता करने और धमकाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है.

गुड्डू पंडित का वायरल वीडियाे
इस वीडियो में भाजपा के जिला महामंत्री और पूर्व विधायक एक दूसरे से बाहर मिलने की बात कहते नजर आए. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर अभद्रता करने का आरोप लगाया. वीडियो में पूर्व विधायक गुड्डू पंडित और भाजपा के जिला महामंत्री गिरिराज सिंह के बीच नोंकझोंक होती नजर आयी. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मंगलवार शाम अहमगढ़ क्षेत्र में हुई एक शादी समारोह का है.

पूर्व विधायक गुड्डू पंडित का आरोप है कि कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा जिला महामंत्री गिरिराज सिंह ने एक जाति विशेष के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. जब उन्होंने इसका विरोध किया गया, तो गिरिराज सिंह ने उनसे कहा कि वो किसी भी जाति के ठेकेदार नहीं हैं. वहीं भाजपा के जिला महामंत्री गिरिराज सिंह का आरोप है कि जब वह कार्यक्रम में पहुंचे और कार्यक्रम आयोजक से मुलाकात की तो पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. इसका विरोध किया तो उन्होंने बाहर मिलने की धमकी दी. इस मामले को लेकर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.



ये भी पढ़ें- UPTET के बहाने योगी सरकार पर बरसे वरुण गांधी, केंद्र को भी लपेटे में लिया


30 नवंबर को 11 बजे अहमदगढ़ इलाके के लकी मैरिज होम में एक शादी समारोह के दौरान देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह से गुड्डू पंडित की नोकझोंक हुई थी. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने थाना अहमदगढ़ में श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बुलंदशहर: थाना अहमदगढ़ में डिबाई विधानसभा सीट से पूर्व सपा विधायक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित का वायरल वीडियाे (Guddu Pandit viral video) सामने आया है. इसमें उनकी भाजपा के जिला महामंत्री के साथ कहासुनी होती नजर आयी. गुड्डू पंडित पर अभद्रता करने और धमकाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है.

गुड्डू पंडित का वायरल वीडियाे
इस वीडियो में भाजपा के जिला महामंत्री और पूर्व विधायक एक दूसरे से बाहर मिलने की बात कहते नजर आए. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर अभद्रता करने का आरोप लगाया. वीडियो में पूर्व विधायक गुड्डू पंडित और भाजपा के जिला महामंत्री गिरिराज सिंह के बीच नोंकझोंक होती नजर आयी. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मंगलवार शाम अहमगढ़ क्षेत्र में हुई एक शादी समारोह का है.

पूर्व विधायक गुड्डू पंडित का आरोप है कि कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा जिला महामंत्री गिरिराज सिंह ने एक जाति विशेष के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. जब उन्होंने इसका विरोध किया गया, तो गिरिराज सिंह ने उनसे कहा कि वो किसी भी जाति के ठेकेदार नहीं हैं. वहीं भाजपा के जिला महामंत्री गिरिराज सिंह का आरोप है कि जब वह कार्यक्रम में पहुंचे और कार्यक्रम आयोजक से मुलाकात की तो पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. इसका विरोध किया तो उन्होंने बाहर मिलने की धमकी दी. इस मामले को लेकर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.



ये भी पढ़ें- UPTET के बहाने योगी सरकार पर बरसे वरुण गांधी, केंद्र को भी लपेटे में लिया


30 नवंबर को 11 बजे अहमदगढ़ इलाके के लकी मैरिज होम में एक शादी समारोह के दौरान देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह से गुड्डू पंडित की नोकझोंक हुई थी. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने थाना अहमदगढ़ में श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.