बुलंदशहर : जनपद में एक बार फिर गन्ना किसानों के भुगतान में देरी हो रही है. जिले के गन्ना किसानों का एक अरब रुपये से भी ज्यादा अभी शुगर मिलों पर बकाया है, लेकिन यह खबर जरूर किसानों को राहत पहुंचाने वाली है कि मेरठ मंडल में भुगतान के मामले में जिला इस बार सबसे आगे है.
किसानों के गन्ने का भुगतान बाकी
- बुलंदशहर जिले की अगर बात की जाए तो यहां गन्ने की पैदावार के प्रति किसान काफी एक्टिव हैं.
- किसानों का काफी भुगतान अभी भी शुगर मिलों पर बकाया है.
- इस बार जो भुगतान हो रहा है उसकी भी गति पहले से कुछ ठीक मानी जा रही है.
- नया पेराई सत्र शीघ्र ही शुरू होने वाला है.
- गन्ना किसानों के सामने संकट की स्थिति है, क्योंकि त्योहारी सीजन है और उन्हें पैसे की सख्त जरूरत है.
- किसान मानते हैं कि पिछली बार से इस बार हालात कुछ जरुर बदले हैं.
इसे भी पढ़ें - मथुराः संदिग्ध परिस्थितियों में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले मजदूर की मौत
पहले से काफी चीजें बदली हैं और धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य होता जा रहा है. यही प्रयास है कि शुगर मिल चलने से पहले पिछले साल का शत-प्रतिशत भुगतान किसानों का हो जाए. कुछ शुगर मिल ऐसी भी हैं जो अभी भी किसान का भुगतान करने में कम रुचि लेती दिखाई दे रही हैं.
-दिलीप कुमार सैनी, जिला गन्ना अधिकारी