बुलंदशहर: जनपद बुलंदशहर में थाना डिबाई पुलिस ने बेरोजगार युवकों से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले सीआरपीएफ के फर्जी डिप्टी कमांडेंट को गिरफ्तार किया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी क्षेत्र और गांव में रौंब गांठने के लिए डिप्टी कमांडेंट की वर्दी पहनता था. इसके साथ ही वह अपने भाई को भी डिप्टी कमांडेंट की वर्दी पहनाता था ताकि उसे ठगी में आसानी हो. इसके अलावा उसने कई होर्डिंग में भी वर्दी के साथ अपनी फोटो छपवाई थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया के मुताबिक डिबाई से गिरफ्तार आरोपी सीआरपीएफ का बर्खास्त सिपाही है. आरोपी भूपेन्द्र सिंह पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम दौगंवा डिबाई का रहने वाला है. उस पर डिबाई थाना क्षेत्र में दो मुकदमे दर्ज हैं. वह वर्ष 2019 में बर्खास्त हुआ था. गांव व आसपास के क्षेत्रों में अपना रौब गांठने व नौकरी के नाम पर बेराजगार युवकों से रुपये ठगने के लिए डिप्टी कमान्डेंट सीआरपीएफ की फर्जी वर्दी पहनकर घूमता था. वह युवकों को झांसा देकर नौकरी का लालच देता था. इसके बाद वह उनसे रुपए ऐंठता था. अगर कोई रुपए वापस मांगता था तो वह उसे धमकाता भी था.
आरोपी ने घर के आसपास बोर्ड भी लगवा रखे थे. प्रचार प्रसार के लिए डिप्टी कमांडेन्ट की फर्जी वर्दी पहनकर अपनी फोटो लगवाकर वह फ्लैक्स छपवाता था. अपने साथ ही वह भाई को भी डिप्टी कमान्डेंट की फर्जी वर्दी पहनाता था. अभियुक्त ने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना डिबाई क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी थी. आरोप है कि रुपए वापस मांगने पर आरोपी सिपाही ने जान से मारने की धमकी दी थी.