ETV Bharat / state

बदमाशों और पुलिस के बीच बुलंदशहर में मुठभेड़, दो क्रिमिनल ढेर

सोमवार देर रात बुलंदशहर में मुठभेड़ (Encounter in Bulandshahr) हो गयी. पुलिस की ओर से की गयी फायरिंग में दो अपराधी मारे गये. इस दौरान एक दारोगा और दो सिपाही भी घायल हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 9:48 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 11:31 AM IST

बुलंदशहर में एनकाउंटर के दौरान दो सिपाही और दारोगा भी घायल

बुलंदशहर: बुलंदशहर में सर्राफा व्यापारी से लूट के दौरान गोली मारने के मामले में वांछित चल रहे बदमाश आशीष निवासी गांव एमनपुर थाना कोतवाली देहात की सोमवार देर रात नगर कोतवाली पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. इसमें आशीष की मौत हो गई. वहीं इसी प्रकरण में वांछित चल रहे दूसरे बदमाश अब्दुल निवासी गांव भटवारा थाना कोतवाली देहात की पहासू क्षेत्र में पुलिस के साथ बुलंदशहर में मुठभेड़ (Encounter in Bulandshahr) हुई, जिसमें गोली लगने से उसकी भी मौत हो गई.

ईटीवी भारत
व्यापारी को गोली मारकर 11 लाख रुपए लूटे थे

सोमवार देर रात बुलंदशहर पुलिस ने सर्राफा की दुकान में लूट करने वाले दो बदमाशों को मार गिराया. एनकाउंटर के दौरान दो सिपाही और दारोगा घायल हो गए. दोनों को इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी गई. दरअसल, 3 नवंबर को दोनों दिनदहाड़े सर्राफा की दुकान में घुसे थे और व्यापारी को गोली मारकर 11 लाख रुपए की लूट लिए थे. वारदातका सीसीटीवी वीडियो सामने आया था. इनकी गिरफ्तारी के लिए 7 टीमें बनायी गयी थीं.

बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि कोतवाली नगर पुलिस और पहासू पुलिस की दो अलग अलग बदमाशों से मुठभेड़ हुई है. दोनों 50 हजार के इनामी बदमाश थे. मुठभेड़ में दोनों बुरी तरह घायल हो गये थे. उपचार के दौरान दोनों बदमाशों की मौत हो गई. तीन पुलिस कर्मी भी घायल हैं. मरने वाले बदमाशों की शिनाख्त आशीष निवासी गांव एमनपुर और अब्दुल निवासी गांव भटवारा के रूप में की गयी है.

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली की सर्राफ को गोली मारकर लूट करने वाले बदमाश शहर में हैं. इस पर चेकिंग शुरू कर दी. तभी बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. हमने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका. इस दौरान इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई. इसके बाद उसकी घेराबंदी शुरू हो गई. खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से बदमाश के सीने में गोली लग गई. उसे इलाज के लिए बुलंदशहर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. रास्ते में उसकी मौत हो गई. बदमाश की पहचान आशीष निवासी निवासी गांव एमनपुर के रूप में हुई.

कोतवाली देहात क्षेत्र के पहासू क्षेत्र में भी चेकिंग के दौरान सर्राफा से लूट में शामिल दूसरे बदमाश के साथ पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. गोली लगने बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया. रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. बदमाश की पहचान अब्दुल निवासी गांव भटवारा के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें- अवैध निर्माण कार्य रोकने गए चौकी इंचार्ज पर पर हमला, गंभीर रूप से घायल

3 नवंबर को हुई थी लूट: बुलंदशहर के धमेड़ा निवासी अरविंद की कोतवाली सिटी इलाके में ज्वैलरी की दुकान है. 3 नवंबर को शाम करीब चार बजे अरविंद अपने भतीजे के साथ दुकान पर बैठे थे. दो ग्राहक भी थे. तभी एक बाइक पर दो बदमाश पहुंचे और हथियार लेकर दुकान के अंदर घुस गए थे. बदमाशों के इरादों को भांपकर अरविंद ने वहां से भागने का प्रयास किया था, तब तक एक बदमाश ने व्यापारी के कमर में गोली मार दी थी. इसके बाद बदमाश वहां से 11 लाख के सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. घायल ज्वैलर को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

बुलंदशहर में एनकाउंटर के दौरान दो सिपाही और दारोगा भी घायल

बुलंदशहर: बुलंदशहर में सर्राफा व्यापारी से लूट के दौरान गोली मारने के मामले में वांछित चल रहे बदमाश आशीष निवासी गांव एमनपुर थाना कोतवाली देहात की सोमवार देर रात नगर कोतवाली पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. इसमें आशीष की मौत हो गई. वहीं इसी प्रकरण में वांछित चल रहे दूसरे बदमाश अब्दुल निवासी गांव भटवारा थाना कोतवाली देहात की पहासू क्षेत्र में पुलिस के साथ बुलंदशहर में मुठभेड़ (Encounter in Bulandshahr) हुई, जिसमें गोली लगने से उसकी भी मौत हो गई.

ईटीवी भारत
व्यापारी को गोली मारकर 11 लाख रुपए लूटे थे

सोमवार देर रात बुलंदशहर पुलिस ने सर्राफा की दुकान में लूट करने वाले दो बदमाशों को मार गिराया. एनकाउंटर के दौरान दो सिपाही और दारोगा घायल हो गए. दोनों को इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी गई. दरअसल, 3 नवंबर को दोनों दिनदहाड़े सर्राफा की दुकान में घुसे थे और व्यापारी को गोली मारकर 11 लाख रुपए की लूट लिए थे. वारदातका सीसीटीवी वीडियो सामने आया था. इनकी गिरफ्तारी के लिए 7 टीमें बनायी गयी थीं.

बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि कोतवाली नगर पुलिस और पहासू पुलिस की दो अलग अलग बदमाशों से मुठभेड़ हुई है. दोनों 50 हजार के इनामी बदमाश थे. मुठभेड़ में दोनों बुरी तरह घायल हो गये थे. उपचार के दौरान दोनों बदमाशों की मौत हो गई. तीन पुलिस कर्मी भी घायल हैं. मरने वाले बदमाशों की शिनाख्त आशीष निवासी गांव एमनपुर और अब्दुल निवासी गांव भटवारा के रूप में की गयी है.

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली की सर्राफ को गोली मारकर लूट करने वाले बदमाश शहर में हैं. इस पर चेकिंग शुरू कर दी. तभी बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. हमने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका. इस दौरान इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई. इसके बाद उसकी घेराबंदी शुरू हो गई. खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से बदमाश के सीने में गोली लग गई. उसे इलाज के लिए बुलंदशहर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. रास्ते में उसकी मौत हो गई. बदमाश की पहचान आशीष निवासी निवासी गांव एमनपुर के रूप में हुई.

कोतवाली देहात क्षेत्र के पहासू क्षेत्र में भी चेकिंग के दौरान सर्राफा से लूट में शामिल दूसरे बदमाश के साथ पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. गोली लगने बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया. रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. बदमाश की पहचान अब्दुल निवासी गांव भटवारा के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें- अवैध निर्माण कार्य रोकने गए चौकी इंचार्ज पर पर हमला, गंभीर रूप से घायल

3 नवंबर को हुई थी लूट: बुलंदशहर के धमेड़ा निवासी अरविंद की कोतवाली सिटी इलाके में ज्वैलरी की दुकान है. 3 नवंबर को शाम करीब चार बजे अरविंद अपने भतीजे के साथ दुकान पर बैठे थे. दो ग्राहक भी थे. तभी एक बाइक पर दो बदमाश पहुंचे और हथियार लेकर दुकान के अंदर घुस गए थे. बदमाशों के इरादों को भांपकर अरविंद ने वहां से भागने का प्रयास किया था, तब तक एक बदमाश ने व्यापारी के कमर में गोली मार दी थी. इसके बाद बदमाश वहां से 11 लाख के सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. घायल ज्वैलर को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

Last Updated : Jan 3, 2023, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.