बुलंदशहर: जहांगीराबाद कोतवाली में तैनात एक सिपाही की लोगों द्वारा पिटाई किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नशे में धुत सिपाही का मकान में शौचालय जाने को लेकर अन्य किराएदारों से विवाद हो गया था. वीडियो तीन दिन पूर्व का बताया जा रहा है. मामले में एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है, जबकि मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.
एसएसपी ने सिपाही को किया निलंबित
इस मामले में एसएसपी ने सिपाही को निलंबित करते हुए मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश दिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वर्दी पहने एक सिपाही को घर के अंदर कुछ लोग बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान सिपाही नशे में नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि जहांगीराबाद थाने पर तैनात एक सिपाही हवा सिंह कस्बे में ही एक मकान में किराए पर पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. उक्त मकान में अन्य परिवार भी किराए पर रहते हैं.
शौचालय जाने को लेकर हुआ था विवाद
तीन दिन पूर्व उक्त सिपाही शराब के नशे में घर आया था, जहां उसका दूसरे अन्य किराएदारों से शौचालय जाने को लेकर विवाद हो गया था, जिस पर दूसरे पक्ष ने पुलिस को बिना सूचना दिए सिपाही पर हमला कर दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. साथ ही उसकी वीडियो भी बना ली गई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है. साथ ही थाना पुलिस को सिपाही से मारपीट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.