ETV Bharat / state

आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष व पदाधिकारियों का सामूहिक इस्तीफा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के संयुक्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक साथ इस्तीफे दे दिए. उन्होंने वीरेंद्र शिरीष पर पार्टी में गलत गतिविधियों का आरोप लगाते हुए उनका पुतला भी जलाया.

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:50 AM IST

आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी
आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी

बुलंदशहरः जिले में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के संयुक्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रविवार को राजदरबार वेंकट हॉल, दिल्ली रोड पर बैठक की. इसके बाद पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफे दे दिए. पार्टी में गलत गतिविधियों का आरोप लगाते हुए वीरेंद्र शिरीष का पुतला भी फूंका गया. बैठक की अध्यक्षता अर्जुन गौतम व संचालन दीपक पॉली ने किया.

आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी

पार्टी के पदाधिकारियों ने लगाया लेनदेन का आरोप
पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि आज पार्टी में दलालों का बोलबाला है. जिला पंचायत चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही वीर सिंह गौतम ने पांच-पांच लाख में टिकट तय कर दिए. जिला अध्यक्ष मदन पाल गौतम व अर्जुन गौतम ने इसका विरोध किया. पार्टी हाईकमान को बताया कि भाई चंद्रशेखर आजाद को वीरेंद्र शिरीष व बीपी नीलरतन ने गुमराह किया. बुलंदशहर में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी को कमजोर किया जा रहा है.

जिला पंचायत चुनाव लड़ने वाले सदस्यों से 2 लाख की मांग की जा रही थी
आरोप लगाया कि पार्टी की छवि को खराब किया जा रहा है. इससे भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी बहुत कमजोर हो जाएगी. समाज को न्याय नहीं मिलेगा. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष मदन पाल सिंह गौतम से दो-दो लाख की मांग वीरेंद्र शिरीष ने की थी. ना देने पर वीरेंद्र नाराज हो गए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी पार्टी ठीक से खड़ी भी नहीं हुई और रुपए की मांग करने लगे. साथ ही आरोप लगाया कि वीरेंद्र शिरीष ने कहा था कि वह भाई के ऊपर 2 साल से अपना खर्चा कर रहे हैं, उसे कैसे निकालेंगे. इस बात पर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी की कोर कमेटी नाराज हो गई. सभी विधानसभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में रोष है.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र शिरीष का पुतला फूंका
रविवार को दिल्ली रोड राजदरबार बैंकट हॉल में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सभी ने जमकर विरोध किया और प्रस्ताव पास कर वीरेंद्र शिरीष का पुतला फूंका. मांग की गई कि दलालों को बाहर किया जाए.

पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से इस्तीफा सौंपा
इस्तीफा देने वालों में मदन पाल सिंह एडवोकेट जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी (काशीराम) बुलंदशहर ,जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार बाल्मीकि, जिला सचिव तिलोकचंद, जिला सचिव सुधीर कुमार, जिला सचिव संजीव बाल्मीकि, जिला संगठन मंत्री जाकिर, जिला मीडिया प्रभारी अवतार सिंह, इस्लामुद्दीन विधानसभा उपाध्यक्ष बुलन्दशहर ,राजमहल विधानसभा उपाध्यक्ष सिकंदराबाद, मनोज विधानसभा सचिव ,रमेश चंद्र विधानसभा सचिव, भूले सिंह गौतम विधानसभा उपाध्यक्ष, धर्मपाल सिंह भीम आर्मी धनोरा, स्वतंत्र देव विधानसभा उपाध्यक्ष, सुधीर कुमार जिला सचिव आजाद समाज पार्टी आदि रहे. पार्टी के पदाधिकारियों ने एक साथ इस्तीफे दिए. साथ ही एक सप्ताह का समय दिया गया. कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 7 फरवरी को जनपद के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. इसमें निर्णय लिया जाएगा कि आगे की रणनीति क्या होगी. सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया.

बुलंदशहरः जिले में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के संयुक्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रविवार को राजदरबार वेंकट हॉल, दिल्ली रोड पर बैठक की. इसके बाद पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफे दे दिए. पार्टी में गलत गतिविधियों का आरोप लगाते हुए वीरेंद्र शिरीष का पुतला भी फूंका गया. बैठक की अध्यक्षता अर्जुन गौतम व संचालन दीपक पॉली ने किया.

आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी

पार्टी के पदाधिकारियों ने लगाया लेनदेन का आरोप
पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि आज पार्टी में दलालों का बोलबाला है. जिला पंचायत चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही वीर सिंह गौतम ने पांच-पांच लाख में टिकट तय कर दिए. जिला अध्यक्ष मदन पाल गौतम व अर्जुन गौतम ने इसका विरोध किया. पार्टी हाईकमान को बताया कि भाई चंद्रशेखर आजाद को वीरेंद्र शिरीष व बीपी नीलरतन ने गुमराह किया. बुलंदशहर में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी को कमजोर किया जा रहा है.

जिला पंचायत चुनाव लड़ने वाले सदस्यों से 2 लाख की मांग की जा रही थी
आरोप लगाया कि पार्टी की छवि को खराब किया जा रहा है. इससे भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी बहुत कमजोर हो जाएगी. समाज को न्याय नहीं मिलेगा. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष मदन पाल सिंह गौतम से दो-दो लाख की मांग वीरेंद्र शिरीष ने की थी. ना देने पर वीरेंद्र नाराज हो गए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी पार्टी ठीक से खड़ी भी नहीं हुई और रुपए की मांग करने लगे. साथ ही आरोप लगाया कि वीरेंद्र शिरीष ने कहा था कि वह भाई के ऊपर 2 साल से अपना खर्चा कर रहे हैं, उसे कैसे निकालेंगे. इस बात पर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी की कोर कमेटी नाराज हो गई. सभी विधानसभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में रोष है.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र शिरीष का पुतला फूंका
रविवार को दिल्ली रोड राजदरबार बैंकट हॉल में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सभी ने जमकर विरोध किया और प्रस्ताव पास कर वीरेंद्र शिरीष का पुतला फूंका. मांग की गई कि दलालों को बाहर किया जाए.

पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से इस्तीफा सौंपा
इस्तीफा देने वालों में मदन पाल सिंह एडवोकेट जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी (काशीराम) बुलंदशहर ,जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार बाल्मीकि, जिला सचिव तिलोकचंद, जिला सचिव सुधीर कुमार, जिला सचिव संजीव बाल्मीकि, जिला संगठन मंत्री जाकिर, जिला मीडिया प्रभारी अवतार सिंह, इस्लामुद्दीन विधानसभा उपाध्यक्ष बुलन्दशहर ,राजमहल विधानसभा उपाध्यक्ष सिकंदराबाद, मनोज विधानसभा सचिव ,रमेश चंद्र विधानसभा सचिव, भूले सिंह गौतम विधानसभा उपाध्यक्ष, धर्मपाल सिंह भीम आर्मी धनोरा, स्वतंत्र देव विधानसभा उपाध्यक्ष, सुधीर कुमार जिला सचिव आजाद समाज पार्टी आदि रहे. पार्टी के पदाधिकारियों ने एक साथ इस्तीफे दिए. साथ ही एक सप्ताह का समय दिया गया. कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 7 फरवरी को जनपद के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. इसमें निर्णय लिया जाएगा कि आगे की रणनीति क्या होगी. सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.