बुलंदशहरः जिले के खुर्जा नगर क्षेत्र के रजवाहे से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रत्येक थाने पर महिला की फोटो भेजकर शव की पहचान जारी है.
जानें क्या है पूरा मामला-
- बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है.
- महिला के शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.
- महिला के शव को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी.
- पुलिस महिला के साथ दरिंदगी की आशंका जता रही है.
- पुलिस शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.