बुलंदशहर: लॉकडाउन के बीच गरीब, मजदूर वर्ग के लिए सरकार ने उनके खातों में आर्थिक मदद के लिए कुछ धनराशि भेजी है, इसके साथ ही जिसमें वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन समेत और भी कई योजनाओं की राशि खातों में भेजी गई है. लोग खाते में जमा धनराशि को निकालने के लिए बैंकों में लंबी-लंबी कतारों में देखे जा सकते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जो प्रयास किये गए हैं , उनमें बाधा उत्पन्न हो रही है. हालांकि जिम्मेदार अफसर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने की बात कर रहे हैं.
सरकार के द्वारा कई योजनाओं के तहत गरीब और चिन्हित पात्रों के खाते में अलग-अलग धनराशि भेजने के बारे में पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए खुद देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी थी. जिसके बाद से लगातार अप्रैल की पहली तारीख से बैंकों में लम्बी लम्बी कतारें लगी हुई हैं.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: राजधानी पहुंचे हजारों दिहाड़ी मजदूर, गंतव्य के लिए देर रात तक तलाशते रहे साधन
ईटीवी भारत ने बैंक में कतारों में खड़ी कुछ महिलाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके खाते में पांच सौ रुपये भेजे गए हैं,वो उन्हें निकालने आई हैं. कुछ ने कहा कि उनकी माली हालत डगमगाई हुई है, जिस वजह से उन्हें तपती धूप में लाइन में लगना पड़ रहा है.
जिले की पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर विजय गांधी का कहना है कि लोगों को समझाया जा रहा है, टोकन सिस्टम भी लागू किया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि लोगों से बात करने के बाद जानकारी हुई कि लोगों में भ्रम है कि अगर पैसे नहीं निकाले तो वापिस हो जाएंगे, जबकि ऐसा कुछ नहीं है.