बुलंदशहर: जिले के खुर्जा में एक योजना के फॉर्म जमा करने के लिए डाकघर में मारामारी हो रही है. ईटीवी भारत के पड़ताल में पाया गया कि प्रधानमंत्री बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले लोग डाकघर में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने मामले को जिले की सीडीओ के सामने रखा तब सीडीओ ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए फर्जीवाड़े की आशंका जाहिर की.
- बुलंदशहर के खुर्जा में इन दिनों एक योजना के फॉर्म जमा करने के लिए डाकघरों में भीड़ लगी हुई है, जो असल में है ही नहीं.
- कई बार ऐसी योजनाओं को लेकर कई जगहों पर लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई है.
- जानकारी मिलने पर ईटीवी भारत ने मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन से बात की. उन्होंने इस पर गहनता से जांच कराने की बात कही है.
- सीडीओ ने प्रथम दृष्टया इस योजना को पूरी तरह से फर्जी माना है.
- जो फार्म जमा किया जा रहा है वह डाकघर के आस-पास की कई दुकानों पर उपलब्ध है.
- यह योजना 8 साल से 32 साल तक की युवतियों के लिए बताई जा रही है.
- बातचीत के दौरान पता चला कि पिछले पांच महीने से यह फॉर्म जमा किया जा रहा है.
- फॉर्म पर 'भारत बाल विकास मंत्रालय, शास्त्री मार्ग, नई दिल्ली 110003' का पता लिखा है.
- इस बारे में मुख्य डाकघर अधिकारी का कहना है उन्होंने पहले कहीं भी इस नाम की कोई योजना नहीं सुनी है.
- सीडीओ ईशा दुहन का कहना है कि इस तरह की कोई योजना चल ही नहीं रही है. वहीं जो विभाग बताया जा रहा है, इस नाम का भी कोई विभाग नहीं है.