ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बदमाशों ने एक परिवार पर बरसाईं गोलियां, चार घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में पिता-पुत्र, गनर सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को गौतमबुद्धनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

बुलंदशहर में फायरिंग.
बुलंदशहर में फायरिंग.
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 4:01 PM IST

बुलंदशहरः जिले में ककोड़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने खाकी को खुली चुनौती देते हुए पुलिस सुरक्षा में दिनदहाड़े एक परिवार पर अंधांधुंध फायरिंग कर दी. पुरानी रंजिश की वजह से पुलिस ने इस परिवार को गनर भी उपलब्ध करवा रखा है. फायरिंग में गनर, पिता-पुत्र सहित एक अन्य गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को को गौतमबुद्धनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिया.

बुलंदशहर में फायरिंग.

कार और बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोली
बता दें कि ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव धनौरा के कालीचरण की वर्ष 2019 में बदमाशों ने खुलेआम ककोड़ कोतवाली के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड के बाद कालीचरण के परिवार को पुलिस की ओर से सुरक्षा मिली हुई थी. रविवार को सुबह करीब नौ बजे मृतक कालीचरण का पुत्र धर्मपाल और धर्मपाल सिंह का बेटा खेत से इनोवा कार में चारा ला रहे थे. इसी बीच जैसे ही उनकी कार धनौरा मोड़ पर मुड़ी पीछे से आई-20 कार और बाइक सवार बदमाशों ने घेराबंदी कर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिसकर्मी भी घायल
फायरिंग में धर्मपाल, धर्मपाल का बेटा संदीप, सुरक्षाकर्मी पुष्पेंद्र और मौके पर मौजूद एक तमाशबीन गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें-बमबाजी और फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रंजिश में चलाई गई गोलीः एसपी
एसएसपी संतोष कुमार सिंह की मानें तो यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते हुई है. पीड़ित परिवार के मुखिया की हत्या के बाद सरकारी सुरक्षा के साथ रायफल का लाइसेंस भी दिलवाया गया था. कालीचरण हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में बंद हैं. गोलीकांड में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

बुलंदशहरः जिले में ककोड़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने खाकी को खुली चुनौती देते हुए पुलिस सुरक्षा में दिनदहाड़े एक परिवार पर अंधांधुंध फायरिंग कर दी. पुरानी रंजिश की वजह से पुलिस ने इस परिवार को गनर भी उपलब्ध करवा रखा है. फायरिंग में गनर, पिता-पुत्र सहित एक अन्य गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को को गौतमबुद्धनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिया.

बुलंदशहर में फायरिंग.

कार और बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोली
बता दें कि ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव धनौरा के कालीचरण की वर्ष 2019 में बदमाशों ने खुलेआम ककोड़ कोतवाली के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड के बाद कालीचरण के परिवार को पुलिस की ओर से सुरक्षा मिली हुई थी. रविवार को सुबह करीब नौ बजे मृतक कालीचरण का पुत्र धर्मपाल और धर्मपाल सिंह का बेटा खेत से इनोवा कार में चारा ला रहे थे. इसी बीच जैसे ही उनकी कार धनौरा मोड़ पर मुड़ी पीछे से आई-20 कार और बाइक सवार बदमाशों ने घेराबंदी कर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिसकर्मी भी घायल
फायरिंग में धर्मपाल, धर्मपाल का बेटा संदीप, सुरक्षाकर्मी पुष्पेंद्र और मौके पर मौजूद एक तमाशबीन गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें-बमबाजी और फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रंजिश में चलाई गई गोलीः एसपी
एसएसपी संतोष कुमार सिंह की मानें तो यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते हुई है. पीड़ित परिवार के मुखिया की हत्या के बाद सरकारी सुरक्षा के साथ रायफल का लाइसेंस भी दिलवाया गया था. कालीचरण हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में बंद हैं. गोलीकांड में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.