ETV Bharat / state

बुलंदशहर में भीषण हादसाः रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत, 4 यात्रियों की मौत और 9 घायल - बुलंदशहर में चार यात्रियों की मौत

बुलंदशहर में तेज रफ्तार ट्रक और रोडवेज बस में जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Summary Note
Summary Note
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 5:37 PM IST

डीएम सीपी सिंह ने बताया.

बुलंदशहर: जनपद के देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने यूपी रोडवेज बस में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



जानकारी के मुताबिक साहिबाबाद डिपो की एक रोडवेज बस बदायूं से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान अलीगढ़ की ओर जा रहे नागालैंड नंबर ट्रक (NL 01 AA 1298) ने थाना क्षेत्र के अड़ौली तिराहे पर बस में जोरदार टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी मृतक और घायल बदांयू के रहने वाले बताए जा रहे हैं. भीषण सड़क हादसे की सूचना पर डीएम सीपी सिंह, एसपी सिटी, एएसपी समेत पुलिस और प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने घायलो को तुरंत बुलंदशहर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डीएम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का स्थानीय लोगों का आश्वासन दिया. दुर्घटना में अभिषेक, राहुल गौतम, दीपिका, तेजपाल, वीरेंद्र कुमार ,राजेश कुमार ,जागेश कुमार और दीपक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतकों में बृजबाला, सौरभ और गौरव समेत एक अन्य महिला शामिल है.

डीएम सीपी सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलो का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने सीएमओ और सीएमएस को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए हैं. वहीं एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मृतकों के शवों की शिनाख्त की जा रही है. हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया था. पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और ट्रक को हटाकर यातायात को प्रारंभ करा दिया गया है.

यह भी पढे़ं-Watch: फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में पथराव, इमरजेंसी विभाग में तोड़फोड़

यह भी पढे़ं-दुकानदारों को अधिकारी से पैसा मांगना पड़ा महंगा, अवैध अतिक्रमण बताकर चलवा दिया बुल्डोजर

डीएम सीपी सिंह ने बताया.

बुलंदशहर: जनपद के देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने यूपी रोडवेज बस में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



जानकारी के मुताबिक साहिबाबाद डिपो की एक रोडवेज बस बदायूं से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान अलीगढ़ की ओर जा रहे नागालैंड नंबर ट्रक (NL 01 AA 1298) ने थाना क्षेत्र के अड़ौली तिराहे पर बस में जोरदार टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी मृतक और घायल बदांयू के रहने वाले बताए जा रहे हैं. भीषण सड़क हादसे की सूचना पर डीएम सीपी सिंह, एसपी सिटी, एएसपी समेत पुलिस और प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने घायलो को तुरंत बुलंदशहर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डीएम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का स्थानीय लोगों का आश्वासन दिया. दुर्घटना में अभिषेक, राहुल गौतम, दीपिका, तेजपाल, वीरेंद्र कुमार ,राजेश कुमार ,जागेश कुमार और दीपक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतकों में बृजबाला, सौरभ और गौरव समेत एक अन्य महिला शामिल है.

डीएम सीपी सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलो का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने सीएमओ और सीएमएस को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए हैं. वहीं एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मृतकों के शवों की शिनाख्त की जा रही है. हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया था. पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और ट्रक को हटाकर यातायात को प्रारंभ करा दिया गया है.

यह भी पढे़ं-Watch: फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में पथराव, इमरजेंसी विभाग में तोड़फोड़

यह भी पढे़ं-दुकानदारों को अधिकारी से पैसा मांगना पड़ा महंगा, अवैध अतिक्रमण बताकर चलवा दिया बुल्डोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.