ETV Bharat / state

शादी तय होने के बाद खुला शादीशुदा होने का राज, युवक को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया - marriage by theft in bulandshahr

बुलंदशहर में एक युवक द्वारा चोरी से प्रेमिका से शादी करने का मामला सामने आया है. जहां गांव निवासी युवती के परिजनों को उसकी शादी होने की जानकारी होने पर उसे जूते और चप्पलों की माला पहना दी गयी.

33
33
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 1:23 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 2:05 PM IST

सीओ ने बताया.

बुलंदशहर: जनपद के पहासू थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक द्वारा निकाह तय होने के बाद भी चोरी से दूसरा निकाह कर लिया गया. जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने युवक को घर से घसीटकर जूते और चप्पलों की माला पहना दी. मंगलवार को पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.


पहासू थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी गांव निवासी एक युवती से तय हुई थी. दहेज के रूप में युवक को 1 लाख 40 हजार रुपये नकद दिया गया था. इसके बाद युवक ने चोरी से अपनी अलीगढ़ निवासी प्रेमिका से शादी कर ली. अलीगढ़ निवासी प्रेमिका को युवक की शादी तय होने की जानकारी हुई. इसके बाद वह बुलंदशहर युवक के घर पहुंच गई. जहां उसने खुद को युवक की पत्नी बताया. साथ ही युवती के परिजनों को मोबाइल में रिकार्डिंग सौंपी. जिसमें युवक ने उसे पत्नी स्वीकार कर रहा है. इसके साथ ही वह गांव निवासी युवती से रिश्ता तोड़ने की बात कह रहा है.

इस मामले में गांव निवासी युवती पक्ष के लोगों ने मोहल्ले में एक पंचायत की. इसके साथ ही युवक को उसके घर से घसीटर पंचायत में लाया गया. पंचायत में युवक ने निकाह होने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवक को अलीगढ़ निवासी युवती का रिकार्डिंग लाउड स्पीकर के माध्यम से सुनाया गया. रिकार्डिंग में निकाह की बात स्वीकार करने के बाद युवक को पंचायत में पहुंचे लोगों ने जूता और चप्पलों की माला पहना कर दंडित किया. इसके साथ ही दहेज के रूप में लिए गए एक लाख 40 हजार रुपये को वापस करने को कहा गया. इस बात से नाराज युवक आत्महत्या करने नहर के पास पहुंच गया. जहां परिजनों ने युवक को पकड़ पुलिस में शिकायत करने की बात कही.


शिकारपुर सीओ वरुण कुमार ने बताया कि एक गांव निवासी युवक ने अलीगढ निवासी युवती से निकाह कर लिया था. इस मामले में गांव को लोगों द्वारा एक पंचायत की गई थी. जहां बताया जा रहा है कि युवक के गले में जूता और चप्पलों की माला पहनाई गई. युवक के परिजनों की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बेटियों पर पिता रखता था गलत नजर, बेटा-पत्नी और साले ने गला काटकर मार डाला


यह भी पढ़ें- बेटी पैदा होने पर दो पत्नियों को दिया तलाक, तीसरी शादी की तैयारी पर दोनों ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

सीओ ने बताया.

बुलंदशहर: जनपद के पहासू थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक द्वारा निकाह तय होने के बाद भी चोरी से दूसरा निकाह कर लिया गया. जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने युवक को घर से घसीटकर जूते और चप्पलों की माला पहना दी. मंगलवार को पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.


पहासू थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी गांव निवासी एक युवती से तय हुई थी. दहेज के रूप में युवक को 1 लाख 40 हजार रुपये नकद दिया गया था. इसके बाद युवक ने चोरी से अपनी अलीगढ़ निवासी प्रेमिका से शादी कर ली. अलीगढ़ निवासी प्रेमिका को युवक की शादी तय होने की जानकारी हुई. इसके बाद वह बुलंदशहर युवक के घर पहुंच गई. जहां उसने खुद को युवक की पत्नी बताया. साथ ही युवती के परिजनों को मोबाइल में रिकार्डिंग सौंपी. जिसमें युवक ने उसे पत्नी स्वीकार कर रहा है. इसके साथ ही वह गांव निवासी युवती से रिश्ता तोड़ने की बात कह रहा है.

इस मामले में गांव निवासी युवती पक्ष के लोगों ने मोहल्ले में एक पंचायत की. इसके साथ ही युवक को उसके घर से घसीटर पंचायत में लाया गया. पंचायत में युवक ने निकाह होने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवक को अलीगढ़ निवासी युवती का रिकार्डिंग लाउड स्पीकर के माध्यम से सुनाया गया. रिकार्डिंग में निकाह की बात स्वीकार करने के बाद युवक को पंचायत में पहुंचे लोगों ने जूता और चप्पलों की माला पहना कर दंडित किया. इसके साथ ही दहेज के रूप में लिए गए एक लाख 40 हजार रुपये को वापस करने को कहा गया. इस बात से नाराज युवक आत्महत्या करने नहर के पास पहुंच गया. जहां परिजनों ने युवक को पकड़ पुलिस में शिकायत करने की बात कही.


शिकारपुर सीओ वरुण कुमार ने बताया कि एक गांव निवासी युवक ने अलीगढ निवासी युवती से निकाह कर लिया था. इस मामले में गांव को लोगों द्वारा एक पंचायत की गई थी. जहां बताया जा रहा है कि युवक के गले में जूता और चप्पलों की माला पहनाई गई. युवक के परिजनों की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बेटियों पर पिता रखता था गलत नजर, बेटा-पत्नी और साले ने गला काटकर मार डाला


यह भी पढ़ें- बेटी पैदा होने पर दो पत्नियों को दिया तलाक, तीसरी शादी की तैयारी पर दोनों ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

Last Updated : Sep 13, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.