बुलंदशहर: कोरोना वायरस को मात देने के लिए बुलंदशहर जिले को भी अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कोविड लेवल-2 हॉस्पिटल मिलने जा रहा है. जिले के खुर्जा स्थित सरकारी चिकित्सालय में ही 70 बेड का लेवल-2 हॉस्पिटल तैयार किया गया है. अब कोरोना संक्रमन के गम्भीर मरीजों को तत्काल जिले में उपचार मिल सकेगा.
तमाम सुविधाओं से लैस लेवल-2 अस्पताल
बुलंदशहर के खुर्जा स्थित सरकारी अस्पताल में जिला प्रशासन द्वारा शासन की मंशा के मुताबिक कोविड-19 लेवल-2 हॉस्पिटल सभी विशेष सुविधाओं के साथ बनाया है. इस लेवल -2 हॉस्पिटल में 70 बेड की मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है. जिनमें 25 वेंटिलेटर युक्त बेड हैं. ऑक्सीजन व अन्य तमाम आवश्यक उपकरणों से लेकर पर्याप्त स्टाफ की तैनाती भी की गई है.
गम्भीर मरीजों की समय से होगी भर्ती
जिले के प्रभारी नोडल अधिकारी अजय चौहान ने बताया कि यहां कोरोना के गम्भीर मरीजों को समय से भर्ती कर उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी. वहीं इस बारे में जटिया हॉस्पिटल के प्रभारी व नोडल चिकित्साधिकारी डॉ. एचबी राजपूत का कहना है कि डॉक्टर्स की दो टीमें यहां कोरोना के मरीजों के लिए तैनात रहेंगी. सभी टीम में 9 चिकित्सक जबकि बाकी अन्य स्टाफ रहेंगे.
जरूरत पड़ने पर अन्य जिलों के संक्रमितों का भी होगा इलाज
इसके अलावा जिले के कोविड-19 से सम्बंधित ऑब्जर्वेशन नोडल अधिकारी व सीनियर आईएस अजय चौहान का कहना है कि पर्याप्त मेडिकल स्टाफ ना होने की वजह से बाहर से भी निजी चिकित्सकों को हायर किया गया है. कोशिश यही है कि जिले में कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को यहां बेहतर उपचार मिले और वह स्वस्थ हों. आवश्यकता पड़ने पर गैर जनपदों के संक्रमितों का भी यहां इलाज किया जा सकेगा.
जिले में कोविड-19 लेवल-2 अस्पताल बनने से गम्भीर हालत होने पर बुलन्दशहर जिले के मरीजों को अब मेरठ, अलीगढ़, नोएडा आदि स्थानों पर रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. अब संक्रमितों को समय से इलाज अपने ही जिले में मिल सकेगा.