ETV Bharat / state

जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की उपस्थिति में हुआ समापन, जानें क्या कहा - Union Minister of State Sanjeev Balyan

बुलंदशहर में रामेश्वरी देवी नेपाल सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम (Rameshwari Devi Nepal Singh Sports Stadium) में जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा (District Level MP Sports Competition) का समापन समारोह आयोजित हुआ.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 10:55 PM IST

बुलंदशहर : जहांगीराबाद क्षेत्र स्थित रामेश्वरी देवी नेपाल सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम (Rameshwari Devi Nepal Singh Sports Stadium) में जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का समापन समारोह आयोजित किया गया. सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के समापन में शिरकत करने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुलंदशहर के अनूपशहर इलाके के खालोर गांव में स्थित स्टेडियम पहुंचीं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

ब्लॉक प्रमुख व कार्यक्रम के संयोजक मनोज प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में दोपहर लगभग 12 बजे उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जहांगीराबाद क्षेत्र स्थित रामेश्वरी देवी नेपाल सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का समापन समारोह आयोजित किया गया. 22 नवंबर को इसी स्टेडियम में जहांगीराबाद ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ लोकसभा सांसद डॉ. भोला सिंह ने किया था.

मंगलवार को स्टेडियम में जिलेभर से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मनोज प्रधान ने बताया कि वीआईपी आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं. भाजपा सरकार ने हमेशा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. आज खेल के क्षेत्र में तमाम खिलाड़ियों ने देश व प्रदेश को गौरवान्वित किया.

इसे भी पढ़ेः सांसद खेल स्पर्द्धा का उद्घाटन कर बोले संजीव बालियान- गांव से निकले खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा अवसर

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खेल में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की जरूरत है. उसके लिए ही सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं ने स्मृति के साथ सेल्फी भी ली. हालांकि इस दौरान स्मृति ईरानी न सिर्फ पत्रकारों से बचती नजर आई बल्कि स्मृति पत्रकारों से बातचीत किए बैगर ही वापस लौट गईं.

सांसद खेल स्पर्धा के समापन में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले मुहावरा था, 'पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब'. मगर यह अब उल्टा हो चुका है. अब अगर पढ़ोगे तो सिर्फ 'क्लर्क' बनोगे लेकिन अगर खेलोगे तो 'अफसर' बनोगे और नाम भी होगा. पढ़ाई को लेकर संजीव बालियान द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.