ETV Bharat / state

बुलंदशहर उपचुनाव: प्रचार के दौरान AIMIM और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिडे़ - बुलंदशहर समाचार

यूपी के बुलंदशहर में 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार देर शाम चुनाव प्रचार के दौरान AIMIM और आजाद समाजपार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गए. सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

AIMIM और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिडे़
AIMIM और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिडे़
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 12:52 PM IST

बुलंदशहर: जिले में सदर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला रुकन सराय में रविवार देर शाम चुनाव प्रचार के दौरान AIMIM और आजाद समाजपार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों पार्टी के समर्थक तितर-बितर हो गए.

जानकारी देते एसएसपी संतोष कुमार सिंह.

रविवार देर शाम असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी दिलशाद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी यामीन के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. एआईएमआईएम प्रत्याशी दिलशाद का आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई. कपड़े भी फाड़े गए. किसी तरह कार्यकर्ताओं ने भाग कर अपनी जान बचाई. दिलशाद ने मामले की तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई करने और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई. फिलहाल एआईएमआईएम के प्रत्याशी को पुलिस ने दो सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए हैं.

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो पार्टी के समर्थक आपस में भीड़ गए. तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा गया. जब पुलिस मौके पहुंची तो लोग तितर-बितर हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जो भी तहरीर प्राप्त होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

बुलंदशहर: जिले में सदर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला रुकन सराय में रविवार देर शाम चुनाव प्रचार के दौरान AIMIM और आजाद समाजपार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों पार्टी के समर्थक तितर-बितर हो गए.

जानकारी देते एसएसपी संतोष कुमार सिंह.

रविवार देर शाम असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी दिलशाद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी यामीन के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. एआईएमआईएम प्रत्याशी दिलशाद का आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई. कपड़े भी फाड़े गए. किसी तरह कार्यकर्ताओं ने भाग कर अपनी जान बचाई. दिलशाद ने मामले की तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई करने और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई. फिलहाल एआईएमआईएम के प्रत्याशी को पुलिस ने दो सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए हैं.

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो पार्टी के समर्थक आपस में भीड़ गए. तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा गया. जब पुलिस मौके पहुंची तो लोग तितर-बितर हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जो भी तहरीर प्राप्त होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.