बुलंदशहर: बुलंदशहर शराब कांड के मुख्य आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब माफिया कुलदीप को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस पर कुलदीप की गिरफ्तारी को लेकर भारी दबाव था.
पूरा मामला
बुलंदशहर के जीतगढ़ी गांव में जहरीली शराब पीने से शुक्रवार को पांच लोगों की मौत होने का मामला सामने आया था. कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया.
पुलिस पर शराब माफियाओं से साठगांठ का आरोप
इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी जीतगढ़ी गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने शराब माफियाओं और पुलिस के बीच साठगांठ का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस अधिकारी ने जीतगढ़ी चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया.
अवैध शराब का खेल जारी
सिकंदराबाद क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी. शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई, जिनमें पांच लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं कई लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. जहरीली शराब पीने से हुई मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची.