ETV Bharat / state

प्रदेश में गुंडाराज इसीलिए की गई राजनीतिक विंग की स्थापना: चन्द्रशेखर आजाद - by election in uttar pradesh

बुलंदशहर पहुंचे भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है. चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने अब तक सिर्फ समाज सेवा की थी और अब पहली बार उनकी पार्टी राजनीतिक मंच लेकर सामने आई है.

चन्द्रशेखर आजाद
चन्द्रशेखर आजाद
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 10:36 AM IST

बुलंदशहर: भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद अलीगढ़ से देर रात बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है. इस वजह से समाजसेवा के साथ-साथ अब राजनीतिक विंग की स्थापना की गई है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है, इस वजह से समाजसेवा के साथ-साथ अब राजनीतिक विंग की स्थापना की गई है.

सिर्फ समाज सेवा से नहीं होगा काम
अलीगढ़ में चंदपा की गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात करके वापस बुलंदशहर पहुंचे चंद्रशेखर मीडिया से मुखातिब हुए. चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने अब तक सिर्फ समाज सेवा की थी और अब पहली बार उनकी पार्टी राजनीतिक मंच लेकर सामने आई है. चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज है, उत्तर प्रदेश में गरीब असुरक्षित हैं और मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यहां महिलाओं की आबरू को लूटा जा रहा है, जिसके चलते उन्हें एहसास हुआ कि सिर्फ समाज सेवा से काम नहीं चलेगा, उन्हें राजनीतिक मंच लेकर सत्ता में आना पड़ेगा. ताकि वह प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम कर सकें.

बीएसपी ने भी देख था राम राज्य का सपना
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जिन लोगों को पूजा-पाठ करना चाहिए, वह लोग सत्ता चला रहे हैं. पूजा-पाठ करने वाले सत्ता चलाएंगे तो प्रदेश में कानून व्यवस्था कैसे बनेगी. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि विपक्षी उन्हें कम उम्र का नौसीखिया कहकर ताना देते हैं, लेकिन उन्होंने अभी चोर बाजारी नहीं सीखी है. चंद्रशेखर आजाद की पार्टी कांशीराम और बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर प्रदेश में गरीब, दलितों, पिछड़ों, मुस्लिमों और महिलाओं को न्याय दिलाना चाहती है.

बीएसपी पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर बोले कि बीएसपी ने भी राम राज्य का सपना देखा था, लेकिन हुआ क्या. बस से यात्रा करने के सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि उन्हें डर नहीं लगता, इसलिए वह बस से अलीगढ़ पहुंचे थे, क्योंकि वहां उनका पहुंचना जरूरी था.

चंद्रशेखर आजाद ने अपनी राजनीतिक पार्टी से बुलंदशहर सदर विधानसभा से पहला उम्मीदवार उतारा है और उन्हें यकीन है कि उनका पहला उम्मीदवार हाजी आमीन विधायक बन के विधानसभा पहुंचेगा.

बुलंदशहर: भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद अलीगढ़ से देर रात बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है. इस वजह से समाजसेवा के साथ-साथ अब राजनीतिक विंग की स्थापना की गई है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है, इस वजह से समाजसेवा के साथ-साथ अब राजनीतिक विंग की स्थापना की गई है.

सिर्फ समाज सेवा से नहीं होगा काम
अलीगढ़ में चंदपा की गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात करके वापस बुलंदशहर पहुंचे चंद्रशेखर मीडिया से मुखातिब हुए. चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने अब तक सिर्फ समाज सेवा की थी और अब पहली बार उनकी पार्टी राजनीतिक मंच लेकर सामने आई है. चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज है, उत्तर प्रदेश में गरीब असुरक्षित हैं और मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यहां महिलाओं की आबरू को लूटा जा रहा है, जिसके चलते उन्हें एहसास हुआ कि सिर्फ समाज सेवा से काम नहीं चलेगा, उन्हें राजनीतिक मंच लेकर सत्ता में आना पड़ेगा. ताकि वह प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम कर सकें.

बीएसपी ने भी देख था राम राज्य का सपना
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जिन लोगों को पूजा-पाठ करना चाहिए, वह लोग सत्ता चला रहे हैं. पूजा-पाठ करने वाले सत्ता चलाएंगे तो प्रदेश में कानून व्यवस्था कैसे बनेगी. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि विपक्षी उन्हें कम उम्र का नौसीखिया कहकर ताना देते हैं, लेकिन उन्होंने अभी चोर बाजारी नहीं सीखी है. चंद्रशेखर आजाद की पार्टी कांशीराम और बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर प्रदेश में गरीब, दलितों, पिछड़ों, मुस्लिमों और महिलाओं को न्याय दिलाना चाहती है.

बीएसपी पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर बोले कि बीएसपी ने भी राम राज्य का सपना देखा था, लेकिन हुआ क्या. बस से यात्रा करने के सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि उन्हें डर नहीं लगता, इसलिए वह बस से अलीगढ़ पहुंचे थे, क्योंकि वहां उनका पहुंचना जरूरी था.

चंद्रशेखर आजाद ने अपनी राजनीतिक पार्टी से बुलंदशहर सदर विधानसभा से पहला उम्मीदवार उतारा है और उन्हें यकीन है कि उनका पहला उम्मीदवार हाजी आमीन विधायक बन के विधानसभा पहुंचेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.