बुलंदशहर: जिलाधिकारी के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी अभय सिंह के सरकारी आवास पर सीबीआई ने अवैध तरीके से खनन के पट्टे देने के मामले में छापेमारी की है. अभय सिंह सितंबर 2013 से जून 2014 तक सपा सरकार में फतेहपुर के जिलाधिकारी थे. उन्होंने वहां नियमों की अनदेखी कर करोड़ों रुपये के पट्टे कर दिए, जबकि उस वक्त खनन के पट्टे पर रोक थी. हालांकि बुलंदशहर में भी खनन को लेकर जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप हैं.
- जिलाधिकारी पर यह भी आरोप है कि इलेक्शन में आचार संहिता लागू होने के बाद नगाड़ा और राजघाट स्थित कई इलाकों में उनकी शह पर बड़ी मात्रा में अवैध खनन हुआ.
- फिलहाल तीन घंटे से ज्यादा समय सीबीआई की टीम को जिलाधिकारी के आवास में हो गए हैं.
- अभी सीबीआई की दो सदस्य टीम बाहर निकली और नोट गिनने वाली मशीन लेकर दोबारा सरकारी आवास में दाखिल हुई.
- कयास लगाए जा रहे हैं कि डीएम अभय सिंह के सरकारी आवास में बड़ी मात्रा में रकम मौजूद है.
- डीएम के घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है.