ETV Bharat / state

बुलंदशहर: इंजेक्शन विवाद में तीमारदारों ने अस्पताल में की फायरिंग, वीडियो वायरल - timardar fired in hospital

बुलंदशहर में इंजेक्शन को लेकर तीमारदार और अस्पताल कर्मचारियों में विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर महिला पक्ष के दर्जनों लोग हथियारों से लैस होकर अस्पताल पहुंचे और सहायक स्टाफ कर्मचारियों से मारपीट करते हुए फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बुलंदशहर
बुलंदशहर
author img

By

Published : May 26, 2022, 11:14 AM IST

Updated : May 26, 2022, 11:24 AM IST

बुलंदशहर: ककोड थाना क्षेत्र के झांझर गांव में स्थित निजी अस्पताल में इंजेक्शन के विवाद को लेकर महिला के पति का स्टाफ कर्मचारियों से विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर महिला पक्ष के दर्जनों लोग हथियारों से लैस होकर अस्पताल पहुंचे और सहायक स्टाफ कर्मचारियों से मारपीट करते हुए फायरिंग की. बाद में कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर आरोपी भाग गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने अस्पताल संचालक की तहरीर पर नामजद समेत अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया.

जानकारी देते एसएसपी संतोष कुमार सिंह.

इंजेक्शन को लेकर विवाद
दरअसल, बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल में इंजेक्शन को लेकर तीमारदार और अस्पताल स्टाफ कर्मियों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर महिला पक्ष से दर्जनों लोग हथियारों से लैस होकर अस्पताल में घुस आए और स्टाफ कर्मचारियों से मारपीट करते हुए फायरिंग की.

झाझर निवासी डॉ. नीतीश राणा पुत्र राजवीर का गांव के मुख्य मार्ग पर राणा अस्पताल है. मंगलवार की शाम 3 बजे पास गांव निवासी रोबिन अपनी पत्नी नेहा को अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने के लिए लाया था. इंजेक्शन में देरी को लेकर रोबिन व उसके साथी प्रदीप ने स्टाफ कर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी और विरोध करने पर मारपीट की.

मामले में जब अन्य स्टाफकर्मियों व तीमारदारों ने आरोपितों का विरोध किया तो उन्होंने अपने गांव फोन कर अन्य लोगों को बुला लिया. जो अवैध हथियार लेकर अस्पताल में घुस आए और स्टाफकर्मियों पर हमला बोल दिया. इस दौरान महिला स्टाफ के साथ भी अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ की. साथ ही दबंगई दिखाते हुए फायरिंग कर दी और हथियारों के बल पर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया. सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिसे संज्ञान में लेते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. ककोड़ थाना प्रभारी ने डॉ. नितीश राणा की तहरीर पर दो नामजद समेत अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ताबड़तोड़ फायरिंग से दहली राजधानी लखनऊ, कार सवार को मारी गोली

बुलंदशहर: ककोड थाना क्षेत्र के झांझर गांव में स्थित निजी अस्पताल में इंजेक्शन के विवाद को लेकर महिला के पति का स्टाफ कर्मचारियों से विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर महिला पक्ष के दर्जनों लोग हथियारों से लैस होकर अस्पताल पहुंचे और सहायक स्टाफ कर्मचारियों से मारपीट करते हुए फायरिंग की. बाद में कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर आरोपी भाग गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने अस्पताल संचालक की तहरीर पर नामजद समेत अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया.

जानकारी देते एसएसपी संतोष कुमार सिंह.

इंजेक्शन को लेकर विवाद
दरअसल, बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल में इंजेक्शन को लेकर तीमारदार और अस्पताल स्टाफ कर्मियों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर महिला पक्ष से दर्जनों लोग हथियारों से लैस होकर अस्पताल में घुस आए और स्टाफ कर्मचारियों से मारपीट करते हुए फायरिंग की.

झाझर निवासी डॉ. नीतीश राणा पुत्र राजवीर का गांव के मुख्य मार्ग पर राणा अस्पताल है. मंगलवार की शाम 3 बजे पास गांव निवासी रोबिन अपनी पत्नी नेहा को अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने के लिए लाया था. इंजेक्शन में देरी को लेकर रोबिन व उसके साथी प्रदीप ने स्टाफ कर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी और विरोध करने पर मारपीट की.

मामले में जब अन्य स्टाफकर्मियों व तीमारदारों ने आरोपितों का विरोध किया तो उन्होंने अपने गांव फोन कर अन्य लोगों को बुला लिया. जो अवैध हथियार लेकर अस्पताल में घुस आए और स्टाफकर्मियों पर हमला बोल दिया. इस दौरान महिला स्टाफ के साथ भी अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ की. साथ ही दबंगई दिखाते हुए फायरिंग कर दी और हथियारों के बल पर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया. सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिसे संज्ञान में लेते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. ककोड़ थाना प्रभारी ने डॉ. नितीश राणा की तहरीर पर दो नामजद समेत अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ताबड़तोड़ फायरिंग से दहली राजधानी लखनऊ, कार सवार को मारी गोली

Last Updated : May 26, 2022, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.