बुलंदशहर : पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए 25 हजार के इनामी हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. पत्नी और दो बेटियों को बेरहमी से मौत की नींद सुला देने वाला 25 हज़ार का इनामी सईद पुलिस से बचने के लिए भिखारी बन गया था. सईद दिन में सड़कों पर भीख मांगता था और रात में रोडवेज़ बस अड्डे के पास फुटपाथ पर सो जाता था. पुलिस ने तिहरे हत्याकांड के आरोपी को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
बीवी और दो बेटियों की हत्या
सईद मेंटल ने 2 मार्च को शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंबेडकरनगर में पत्नी और अपनी दो बेटियों की सरिया और धारदार हथियार से पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस पूछताछ में सईद ने बताया कि वह हत्याकांड के बाद पुलिस से बचने के लिए वह कुछ दिन ग़ाज़ियाबाद रोडवेज बस अड्डे पर रहा. वह दिन में भीख मांगता था और रात में रोडवेज़ बस अड्डे के फुटपाथ पर सो जाता था.
पूरे परिवार को सुला देना चाहता था मौत की नींद
सईद पूरे परिवार को मौत की नींद सुला देना चाहता था, लेकिन वह अपने दो बेटों को मौत की नींद नहीं सुला सका. सईद ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध थे, जिसका उसकी बेटियां और बेटे सपोर्ट करते थे. इसलिए वह पूरे परिवार को मौत की नींद सुला देना चाहता था, लेकिन वह इस प्रयास में सफल नहीं हो सका.
पंजाब से हुई गिरफ्तारी
एसएसपी ने बताया कि सईद पुलिस से बचने के लिए मोहाली में ईंट-भट्ठों पर मजदूरी करने चला गया था. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी थी. अब पुलिस ने सईद को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
इसे भी पढ़ें - दफन होती परंपरा : संगम की रेती पर बसा 'लाशों का संसार'