बुलंदशहर: कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने घेरकर गोलियां बरसा दीं. इसमें डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं 5 पुलिसकर्मी सहित 7 लोग घायल हो गए. घायलों में अजय नाम के सिपाही बुलंदशहर जिले के डिबाई के रहने वाले हैं.
घटना के बाद से अजय के परिजन खासा परेशान हैं. अजय के भाई राहुल ने योगी सरकार पर निशाना साधते कहा कि अगर पुलिस के पास अत्याधुनिक हथियार होते, तो शायद यह घटना इतनी बड़ी नहीं होती. राहुल ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद से ही परिवार सहमा हुआ है.
कानपुर में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में घायल 5 पुलिसकर्मियों में सिपाही अजय भी शामिल हैं. आरक्षी 1508/192410553 अजय कुमार कश्यप पुत्र अशोक कुमार कश्यप मूलरूप से बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
परिजनों ने बताया कि अजय के नंबर पर कई बार फोन करने का प्रयास किया गया, लेकिन नंबर नहीं लगा. फिर किसी तरह अजय से बात हुई तो पता चला कि अजय का मोबाइल कहीं गिर गया है. परिजनों ने बताया कि अजय इस घटना से काफी आहत है. परिजनों ने योगी सरकार से गुहार लगाते कहा कि सरकार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करे.
अजय के पिता अशोक कुमार खेती करते हैं. अजय की 2019 में ट्रेनिंग के पश्चात पहली पोस्टिंग बिठूर थाने में ही हुई है. परिजनों ने बताया कि अभी अजय की शादी नहीं हुई है. अजय के भाई राहुल ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. अगर पुलिसकर्मियों के पास अत्याधुनिक हथियार होते, तो बदमाशों के हौसले बुलंद ना होते और बदमाशों को पुलिस मौके पर ही धूल चटा सकती थी. जानकारी के मुताबिक, अजय के हाथ और पैर में भी चोटें आई हैं. माना जा रहा है कि अजय को गोली लगी है, लेकिन इसकी अभी कोई आधिकारिक पृष्टि नहीं हुई है. फिलहाल अजय की हालत ठीक बताई जा रही है.
इसे भी पढे़ं- बुलंदशहरः महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की मासूम की हत्या