बुलंदशहर: खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में ये वारदात हुई. इसमें 65 साल के इदरीस की हत्या कर दी गई. वारदात तब हुई जब इदरीस सुबह फज्र की नमाज पढ़ने मस्जिद गए थे. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने रंजिश के चलते मस्जिद परिसर के अंदर ही उनकी गोली मारकर हत्या की गयी.
मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. पुलिस उनको खंगाल रही है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी है.
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि थाना खुर्जा नगर में एक इदरीस नाम के व्यक्ति सुबह नमाज पढ़ने जा रहे थे, तब कुछ लोगों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी गई. इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज मिला है. परिवार ने बताया कि पास में रहने वाले सफराज नाम के व्यक्ति पर शक है. फिलहाल पूछताछ जारी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप