बुलंदशहर: जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में गोकशी करने पहुंचे दो गोकशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में कुख्यात गोकश अरमान और उसका एक अन्य साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 25 हजार का इनामी बदमाश अरमान काफी दिनों से फरार चल रहा था.
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि, मुठभेड़ में घायल बदमाश कुख्यात गोकश है और जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में उसका नाम शामिल है. एसएसपी ने बताया कि अरमान के साथ पुलिस ने एक अन्य बदमाश अबू तलहा को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध असलहे और कारतूस समेत गोकशी करने के औजार और एक जिंदा गोवंशीय पशु भी बरामद किया है.
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि, प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी सचिन मलिक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बरमदपुर बम्बे के पास बाग में गोकशी की घटना हो रही है. इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे और बदमाशों की घेराबन्दी की. इस दौरान गोकशों ने अपने आप को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य बदमाश को भी खेतों में कॉम्बिंग कर गिरफ्तार किया गया. गोली लगने से घायल बदमाश की शिनाख्त फरार चल रहे इनामी टॉप टेन अपराधी अरमान पुत्र नूर ईलाही निवासी मोहल्ला पीरखा कस्बा थाना गुलावठी जिला बुलंदशहर के रूप में हुई. जबकि दूसरे बदमाश की पहचान अब्बू तलहा पुत्र करीमुल्ला निवासी ह्रदयपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ के रूप में हुई है. घायल बदमाश अरमान को उपचार के लिए सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया गया है.
पुलिस की मानें तो वह काफी समय से फरार चल रहा था. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. अभियुक्त अरमान के खिलाफ जनपद बुलंदशहर और हापुड़ के अलग-अलग थानों पर गोकशी, हत्या के प्रयास आदि संगीन अपराधों के आठ मुकदमे दर्ज हैं.