बुलंदशहरः जिले में बुधवार देर रात प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर शव को बोरे में छिपाकर रखने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि शव को रात में ही आरोपी ठिकाने लगाने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही हत्या का खुलासा हो गया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. वहीं मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.
जिले के बीबीनगर थाना क्षेत्र के अहमदानगर गांव में एक युवक का गांव की दूसरे सम्प्रदाय की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीती रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया हुआ था. वहीं पर युवती के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और मारपीट की. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवती के परिजनों ने घर के अंदर युवक की हत्या गला दबाकर कर दी और शव को गेहूं के बोरे में रखकर घर में ही छिपा दिया.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: दबंगों की पिटाई से डरे युवक ने लगाई फांसी, परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमिका के घर से शव को बरामद कर लिया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि युवक की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसने युवक की हत्या करने का जुर्म काबूल कर लिया है. साथ उन्होंने कहा कि मामला दो अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.