ETV Bharat / state

बुलंदशहर: कॉफी मशीन में हुए ब्लास्ट से मासूम की मौत - कॉफी मशीन में धमाका

यूपी के बुलंदशहर जिले में शादी समारोह के दौरान एक कॉफी मशीन में ब्लास्ट हो गया. हादसे में एक मासूम की मौत हो गई.

कॉफी मशीन में हुए ब्लास्ट से मासूम की मौत
कॉफी मशीन में हुए ब्लास्ट से मासूम की मौत
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 1:16 PM IST

बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र में एक मैरिज होम में देर रात शादी समारोह के दौरान अचानक कॉफी मशीन में विस्फोट हो गया, जिसमें मौके पर ही एक 12 वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि मृतक मासूम के चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है. इस विस्फोट में कई लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं.

कॉफी मशीन में ब्लास्ट होते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में शादी में शरीक लोगों ने मशीन की चपेट में आने वाले लोगों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया. इस हादसे में एक किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक शादी समारोह में क्षेत्र के ही गांव रामलाल गढ़ी के 12 वर्षीय प्रिंस पुत्र ओमप्रकाश अपने चाचा शेर सिंह के संग शादी में शामिल होने आया था. प्रिंस की मौत से वहां का माहौल ही बदल गया. हादसे के बाद शादी की तमाम खुशियां मातम में बदल गईं. वहीं मृतक बच्चे के परिजनों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली परिवार में कोहराम मच गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र में एक मैरिज होम में देर रात शादी समारोह के दौरान अचानक कॉफी मशीन में विस्फोट हो गया, जिसमें मौके पर ही एक 12 वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि मृतक मासूम के चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है. इस विस्फोट में कई लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं.

कॉफी मशीन में ब्लास्ट होते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में शादी में शरीक लोगों ने मशीन की चपेट में आने वाले लोगों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया. इस हादसे में एक किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक शादी समारोह में क्षेत्र के ही गांव रामलाल गढ़ी के 12 वर्षीय प्रिंस पुत्र ओमप्रकाश अपने चाचा शेर सिंह के संग शादी में शामिल होने आया था. प्रिंस की मौत से वहां का माहौल ही बदल गया. हादसे के बाद शादी की तमाम खुशियां मातम में बदल गईं. वहीं मृतक बच्चे के परिजनों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली परिवार में कोहराम मच गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.