बुलंदशहर: प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में बुलंदशहर में भी किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
भारतीय किसान यूनियन का प्रदेश के किसानों की मांगों के मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति गुट के कार्यकर्ताओं ने मक्का बिखेर कर शहर के काला आम चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया. उसके बाद उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है. किसान नेताओं का कहना है कि हम लंबे समय से जिले में मक्का के तोल केंद्रों की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने एक भी तोल केंद्र की स्थापना नहीं की.
यह भी पढ़ें- फसल की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान की हत्या
भाकियू कार्यकर्ताओं ने मांग की कि प्रत्येक तहसील क्षेत्र में क्रय केंद्र खोले जाने चाहिए. तौल केंद्र न होने की वजह से जिले के किसानों को परेशानी हो रही है. किसानों का आरोप है कि उनकी मक्के की फसल मनमाने ढंग से सिर्फ 600 रुपये प्रति क्विंटल के रेट में खरीदी जा रही है. इससे किसानों की लागत भी वसूल नहीं हो रही है. किसानों का आरोप है कि कई बार मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका, जिसके चलते किसानों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा.
स्याना कोतवाली पर भी भाकियू नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. किसानों का आरोप है कि अभी पिछले साल के गन्ने का भुगतान भी नहीं हुआ है. इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भाकियू नेता बिशन सिंह का कहना है कि कोरोना काल में रुपये ने होने की वजह से किसान यूरिया नहीं खरीद पा रहे हैं. इस दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो यूनियन पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी.