बुलंदशहर: पीएम नरेंद्र मोदी के 2.0 कार्यकाल के 1 साल पूरा होने पर गुरूवार से भारतीय जनता पार्टी का “परिवार संपर्क अभियान” बुलंदशहर में शुरू हो गया है. अभियान की शुरुआत में जिले के सांसद, सभी विधायक और बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता एक साथ ऑनलाइन कनेक्ट हुए. गुरुवार से शुरू हुआ "परिवार संपर्क अभियान" 15 जून तक चलेगा. अभियान के तहत कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर लोगों को सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को बताएंगे.
इस कार्यक्रम का शुभारंभ विडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्धनगर सांसद महेश शर्मा ने किया. इस मौके पर सांसद महेश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में किए गए कार्यों पर चर्चा की. इस दौरान राम मंदिर का निर्माण के बारे में चर्चा की गई. साथ ही धारा 370 को हटाने समेत वर्तमान में कोरोना महामारी से निपटने को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों पर भी चर्चा की गई.
“परिवार संपर्क अभियान” कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी के जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने की. वहीं कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अजय त्यागी ने किया. अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को सरकार की 1 साल की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी ने ईटीवी से बातचीत करते हुए बताया कि जो हॉटस्पॉट एरिया है, उन इलाकों में कोई कार्यकर्ता फिलहाल नहीं जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए और मास्क का उपयोग करते हुए कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को सरकार के कार्य की जानकारी देंगे. साथ ही सरकार के किए गए कार्यों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे. परिवार संपर्क अभियान के लिए जिले के सांसद समेत सभी वर्तमान विधायक ऑनलाइन जुड़े हुए थे.
सांसद डॉ. भोला सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल शर्मा, स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, डिबाई विधायिका अनीता लोधी, सिकंदराबाद विधायिका विमला सोलंकी, खुर्जा विधायक बिजेंद्र खटीक, अनूपशहर विधायक संजय शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी समेत अनेकों कार्यकर्ता ऑनलाइन जुड़े थे. वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने परिवार संपर्क अभियान की शुरुआत खुर्जा विधानसभा के बूथ नंबर 239 से की. इस दौरान खुर्जा विधायक भी मौजूद थे.