बुलंदशहर: बीजेपी सांसद भोला सिंह ने सड़कों पर नमाज पढ़े जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नमाज के दौरान कई बार देखा जाता है कि सड़क पर नमाज पढ़ी जाती है, जिससे आमजन को खासी दिक्कत होती है. वहीं ईद के त्योहार पर भोला सिंह के दिए इस बयान से वह इस वक्त सुर्खियों में हैं. वहीं ईटीवी से बात करते हुए वह अपने बयान पर कायम नजर आए.
क्या है मामला
- बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह ने नमाज को लेकर एक विवादित बयान दिया है.
- इस बयान के जरिए भोला सिंह ने मस्जिद के बाहर नमाज अता करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला है.
- पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सड़क पर नमाज अता करने का विरोध किया था.
- ईटीवी भारत से बात करते हुए सांसद भोला सिंह ने कहा कि हां मैंने ऐसा कहा है और मैं अपनी बात पर काबिज हूं.
कई बार मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस भी सड़कों पर नमाज पढ़ने वालों की वजह से फंस जाया करती है और मरीज की जान तक चली जाती है. मैं अपने बयान पर पूरी तरह से काबिज हूं और मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया है.
-भोला सिंह, सांसद