बुलंदशहर : आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर यहां से चुनाव लड़ने की घोषणा के तीन दिन के अंदर यहां पहुंच गए. उन्होंने कहा कि सहारनपुर उनकी जन्मभूमि है तो बुलंदशहर कर्मभूमि. यहां के लोगों ने उपचुनाव में जिस तरह उन्हें राजनीतिक शक्ति दी, उसके बाद वह यहां से ही प्रदेश की सत्तारूढ़ सरकार को उखाड़ने का अभियान शुरू करेंगे. कहा, भाजपा सरकार को यूपी में रहने का अधिकार नहीं है.
यह भी पढ़ें : फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर 15 साल तक पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा कैदी, एक फोटो ने छीनी 'आजादी'
सरकार अपना रही दोहरा रवैया
प्रदेश में बेटियों का रात ही नहीं, दिन में भी निकलना मुश्किल हो गया है. हाथरस कांड के पीड़ित व गवाहों पर अदालत परिसर में ही हमला हो रहा है. किसानों का उत्पीड़न हो रहा है. सरकार उन्हें आतंकवादी बता रही है. सरकार दोहरा रवैया अपना रही है. भरोसा दिलाया कि असपा की सरकार बनी तो किसानों को एमएसपी और फ्री बिजली मिलेगी. बेटियों की शिक्षा को बेहतर बनाया जाएगा. प्राकृतिक आपदा आने पर तुरंत मुआवजा मिलेगा. कहा कि अपने दम पर मजबूती से हर सीट पर चुनाव लड़ा जाएगा. बाद में चंद्रशेखर ने जिला कार्यालय जाकर असपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से बातचीत की. मेरठ संभाग प्रभारी वीर सिंह गौतम, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिरिस, जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, हाजी, सबील, हाजी निजाम, बबीता गौतम, हेमलता, रुखसार अंसारी आदि मौजूद रहे.