बुलंदशहर: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रविवार की रात हाथरस से लौटते समय बुलंदशहर में पार्टी की तरफ से उपचुनाव में उतारे गए प्रत्याशी के कार्यालय पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस हाथरस के पीड़ित परिवार को डराने धमकाने का काम कर रही है. पुलिस सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रही है. उन्होंने इस मामले की जांच रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट के जज से कराने की मांग की है. भीम आर्मी चीफ ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री को चैन से सोने नहीं दिया जाएगा.
चंद्रशेखर ने कहा कि हाथरस के पीड़ित परिवार को खतरा है, आसपास पंचायतें हो रही हैं, जिसके कारण कभी भी भीड़ का बहाना लेकर हमला हो सकता है. इस दौरान अपने बयान में उन्होंने कहा कि हाथरस कांड पर मुख्यमंत्री को चैन से सोने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस सरकार के एजेंट की तरह काम कर रही है. सोमवार को पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिये कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुलदीप सेंगर और उन्नाव को मैं भूला नहीं हूं. सीबीआई सरकार का तोता है. विपक्ष को डराने के लिए हमेशा ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों के जरिए शिकंजा कसा जाता है.
'विधानसभा का करेंगे घेराव'
उन्होंने बताया कि परिवार का साफ कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस से मामले की जांच होनी चाहिए. जब कंगना रनौत को सुरक्षा मिल सकती है, तो हमारे दलित परिवार की सुरक्षा क्यों नहीं की जा सकती. चन्द्रशेखर ने कहा कि पीड़िता के परिवार के मना करने पर भी शव को जला दिया गया. ऐसे मुख्यमंत्री डीएम को भला क्यों हटाएंगे. चन्द्रशेखर ने मांग की कि सबूत मिटाने के आरोप में सेक्शन 4 के तहत डीएम पर मुकदमा होना चाहिए. कार्रवाई नहीं होने पर विधानसभा का घेराव भी करेंगे.