बुलंदशहर: निप्टैक ग्लोबल चिटफंड कंपनी के मालिक घोटालेबाज अशोक चौहान पर योगी सरकार का डंडा चला है. बुलंदशहर पहुंचकर हापुड़ पुलिस ने चिटफंड के धंधेबाज अशोक चौहान के घर की कुर्की की. अशोक चौहान ने पैसे दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों रुपये का घोटाला किया. हापुड़ की थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने की कुर्की की कार्रवाई की है.
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चांदनेर में 18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी के मुख्य आरोपी अशोक चौहान के घर कुर्की की कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस टीम ने लाखों का सामान जब्त किया है.
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चांदनेर निवासी अशोक चौहान ने अपने भाई व पत्नी समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर कई साल पहले निफ्टेक ग्लोबल के नाम से एक फाइनेंस कंपनी खोलकर 18 माह में लोगों को धन दोगुना करने का लालच दिया. जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने अपनी कृषि भूमि समेत अन्य सामान बेचकर करोड़ों रुपये रुपये निवेश किए. गत वर्ष कोरोना संक्रमण के बीच संचालक कंपनी बंद कर फरार हो गए.
ठगी के शिकार लोगों ने अशोक चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसपर हापुड़ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें- FCI में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार