बुलंदशहर: सेना के जवान तरुण तेवतिया की अस्थि कलश लेकर उनके परिजन गुरुवार को सिकन्दराबाद नगर पहुंचे. वहां सैकड़ों युवकों ने तरुण तेवतिया अमर रहे के नारे लगाए. भटौना गांव तक दोपहिया, चार पहिया समेत ट्रैक्टर-ट्रालियों का काफिला अस्थि कलश यात्रा के साथ उनके पैतृक गांव पहुंचा. जब यात्रा उनके गांव भटौना पहुंची, तो माहौल और भी गमगीन हो गया.
2012 में तरुण की सेना में लगी थी सर्विस
बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव भटौना निवासी 30 वर्षीय तरुण तेवतिया वर्ष 2012 में भारतीय सेना में सैनिक के तौर पर भर्ती हुए थे. सेना ने तरुण के अंतिम संस्कार के लिए परिवार के पांच सदस्यों को लद्दाख बुलाया था. तरुण तेवतिया के चाचा संजय तेवतिया ने बताया कि उनकी वर्तमान तैनाती लद्दाख में चीन बॉर्डर पर थी. पेट्रोलिंग के दौरान तरुण की तबियत खराब हुई थी. 5 साल पहले ही तरुण तेवतिया की शादी हुई थी. उनकी डेढ़ वर्ष की एक बेटी भी है. गुरुवार को ही अस्थि कलश को गंगा में प्रवाहित कर दिया गया.