ETV Bharat / state

बुलंदशहर: अरुण चौधरी बनाए गए राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष

यूपी के बुलंदशहर में राष्ट्रीय लोकदल ने अरुण चौधरी को पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया है. इसकी घोषणा पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने की.

अरुण चौधरी बनाए गए राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष
अरुण चौधरी बनाए गए राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 1:52 PM IST

बुलंदशहर: जिले में राष्ट्रीय लोकदल ने पार्टी का जिला अध्यक्ष अरुण चौधरी को बनाया है. इसकी घोषणा पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी के किसान बीजेपी सरकार की किसान विरोधी नीतियों से परेशान हैं. इसके लिए पार्टी जल्द ही सरकार के खिलाफ गन्ना भुगतान न होने के मामले में आंदोलन शुरू करेगी. इस दौरान कई नेताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण चौधरी का स्वागत किया.

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सरकार के ऊपर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों के कल्याण को लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाता रहा है, लेकिन नए कानूनों में इसका कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं किया गया है. लोकसभा व राज्यसभा में कृषि अध्यादेश पारित होने के बाद यह कानून बन चुका है. इससे देश के किसान को कोई लाभ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि कानून बड़ी कंपनियों को कृषि के क्षेत्र में निवेश करने का अवसर देगा और किसानों को मजदूर बनाकर रखा रखेगा. मालिक कॉरपोरेट कारोबारी होंगे. कॉरपोरेट के इशारे पर ही खेती होगी और अनाज का भंडारण होगा. यह देश के किसानों के लिए काला कानून साबित होने जा रहा है.


इस दौरान दिलनवाज खान पूर्व विधायक स्याना, योगेंद्र सिंह लोधी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश आदि उपस्थित रहे. राष्ट्रीय लोक दल के क्षेत्रीय अध्यक्ष उपाध्य़क्ष यशवीर सिंह ने कहा कि 2022 का जो चुनाव आ रहा है उसेक देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं. सभी जिला अध्यक्षों को टारगेट दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल हमेशा गन्ने की महंगाई, बिजली के मुद्दों पर लगातार आंदोलन करती चली आ रही है.

बुलंदशहर: जिले में राष्ट्रीय लोकदल ने पार्टी का जिला अध्यक्ष अरुण चौधरी को बनाया है. इसकी घोषणा पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी के किसान बीजेपी सरकार की किसान विरोधी नीतियों से परेशान हैं. इसके लिए पार्टी जल्द ही सरकार के खिलाफ गन्ना भुगतान न होने के मामले में आंदोलन शुरू करेगी. इस दौरान कई नेताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण चौधरी का स्वागत किया.

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सरकार के ऊपर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों के कल्याण को लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाता रहा है, लेकिन नए कानूनों में इसका कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं किया गया है. लोकसभा व राज्यसभा में कृषि अध्यादेश पारित होने के बाद यह कानून बन चुका है. इससे देश के किसान को कोई लाभ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि कानून बड़ी कंपनियों को कृषि के क्षेत्र में निवेश करने का अवसर देगा और किसानों को मजदूर बनाकर रखा रखेगा. मालिक कॉरपोरेट कारोबारी होंगे. कॉरपोरेट के इशारे पर ही खेती होगी और अनाज का भंडारण होगा. यह देश के किसानों के लिए काला कानून साबित होने जा रहा है.


इस दौरान दिलनवाज खान पूर्व विधायक स्याना, योगेंद्र सिंह लोधी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश आदि उपस्थित रहे. राष्ट्रीय लोक दल के क्षेत्रीय अध्यक्ष उपाध्य़क्ष यशवीर सिंह ने कहा कि 2022 का जो चुनाव आ रहा है उसेक देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं. सभी जिला अध्यक्षों को टारगेट दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल हमेशा गन्ने की महंगाई, बिजली के मुद्दों पर लगातार आंदोलन करती चली आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.