बुलंदशहर: बंदूक की सफाई करने के दौरान गोली चलने से एक फौजी की मौत हो गई. फौजी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. बता दें कि आचार संहिता के दौरान छुट्टी पर चल रहे फौजी की बंदूक जमा करा ली गई थी. गुरुवार को फौजी अपनी लाइसेंसी दुनाली बंदूक और रायफल को पुलिस चौकी से लेकर आया और उसकी सफाई कर रहा था.
- मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव नवादा का है.
- सेना में तैनात पिंटू अपनी डबल बैरल बंदूक की सफाई कर रहा था.
- बंदूक की सफाई करते समय अचानक दुनाली बंदूक से गोली चल गई.
- गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई.
पिंटू को हथियारों का बड़ा शौक था इसीलिए उसने एक राइफल और एक दुनाली बंदूक का लाइसेंस लिया हुआ था. फिलहाल परिजनों का कहना है कि पिंटू सेना से रिटायरमेंट लेने वाला था.