ETV Bharat / state

बुलंदशहर: बंदूक की सफाई करते वक्त चली गोली, फौजी की गई जान - दुर्घटना

उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर में एक फौजी की लाइसेंस बंदूक की सफाई के दौरान गोली चलने से मौत हो गई. वहीं फौजी की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.

फौजी की मौत.
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 2:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: बंदूक की सफाई करने के दौरान गोली चलने से एक फौजी की मौत हो गई. फौजी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. बता दें कि आचार संहिता के दौरान छुट्टी पर चल रहे फौजी की बंदूक जमा करा ली गई थी. गुरुवार को फौजी अपनी लाइसेंसी दुनाली बंदूक और रायफल को पुलिस चौकी से लेकर आया और उसकी सफाई कर रहा था.

जानकारी देते संवाददाता.
  • मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव नवादा का है.
  • सेना में तैनात पिंटू अपनी डबल बैरल बंदूक की सफाई कर रहा था.
  • बंदूक की सफाई करते समय अचानक दुनाली बंदूक से गोली चल गई.
  • गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई.

पिंटू को हथियारों का बड़ा शौक था इसीलिए उसने एक राइफल और एक दुनाली बंदूक का लाइसेंस लिया हुआ था. फिलहाल परिजनों का कहना है कि पिंटू सेना से रिटायरमेंट लेने वाला था.

बुलंदशहर: बंदूक की सफाई करने के दौरान गोली चलने से एक फौजी की मौत हो गई. फौजी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. बता दें कि आचार संहिता के दौरान छुट्टी पर चल रहे फौजी की बंदूक जमा करा ली गई थी. गुरुवार को फौजी अपनी लाइसेंसी दुनाली बंदूक और रायफल को पुलिस चौकी से लेकर आया और उसकी सफाई कर रहा था.

जानकारी देते संवाददाता.
  • मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव नवादा का है.
  • सेना में तैनात पिंटू अपनी डबल बैरल बंदूक की सफाई कर रहा था.
  • बंदूक की सफाई करते समय अचानक दुनाली बंदूक से गोली चल गई.
  • गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई.

पिंटू को हथियारों का बड़ा शौक था इसीलिए उसने एक राइफल और एक दुनाली बंदूक का लाइसेंस लिया हुआ था. फिलहाल परिजनों का कहना है कि पिंटू सेना से रिटायरमेंट लेने वाला था.

Intro:बुलंदशहर में एक फौजी की उसी की लाइसेंस बंदूक से सफाई करते हुए अचानक गोली चल गई और फौजी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,फौजी की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया,फौजी आज ही अपनी लाइसेंसी दुनाली बंदूक और रायफल को पुलिस चौकी से वहर लेकर आया था,Body:दरअसल मामला बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव नवादा का है, नवादा के 33 वर्षीय पिंटू पुत्र बलबीर सेना में था,जो कि कुछ माह पूर्व छुट्टी लेकर घर आया था, लेकिन 4 महीने तक ड्यूटी पर ही नहीं गया, जिसके बाद उसे जम्मू कश्मीर से हैदराबाद के सिकन्दराबाद में बुला किया था,और इन दिनों भी वी अपने घर में ही था, अवकाश पर आने के बाद हाल ही में पिंटू ने जागरण भी घर में कराया था, क़ाबिलेगौर है कि चुनाव आचार संहिता के दौरान जहां सभी के असलहे पुलिस जमा कर लेती है,और अब लोग अपने लाइसेंसी हथियारों को वापिस ले रहे हैं,तो वही पिंटू ने अपनी लाइसेंसी बंदूक और लाइसेंसी राइफल चोला चौकी से आज लेकर अपने घर गया था ,और इसी दौरान घर में अपनी डबल बैरल बन्दूक की साफ सफाई करने लगा अचानक दुनाली बंदूक से गोली चल गई और पिंटू की घर में ही दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई बताते हैं कि पिंटू को हथियारों का बड़ा शौक था इसीलिए उसने एक राइफल और एक दोनाली बंदूक का लाइसेंस लिया हुआ था फिलहाल परिजनों का कहना है कि पिंटू 16 साल पूरी होने के बाद अगले साल सेना से रिटायरमेंट लेने वाला था,फिलहाल पिंटू के दो बेटे हैं एक कि उम्र करीब 6 वर्ष जबकि दूसरा करीब 4 वर्ष का है, असमय हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया और पिंटू के दोस्त बताते हैं कि पिंटू बहुत ही जिंदादिल था, फिलहाल शव का पंचनामा कराया जा रहा है।
बाइट....ओमवीर सिंह (प्रथम बाइट) पिंटू के ताऊ,परिजन
बाइट...पिंटू के परिजन,
पीटीसी....श्रीपाल तेवतिया।
Conclusion:फिलहाल माना जा रहा है कि अगर लापर्वहपूर्ण रवैया न अपना या होता या फिर हथियार की साफ सफाई के दौरान सावधानी बरती होती टी ये दर्दनाक असमय मौत न होती।
श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.