ETV Bharat / state

बुलंदशहर: मंदिर में रखी मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया खंडित - भगवान राम की मूर्ति खंडित

यूपी के बुलंदशहर जिले में सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र में एक मंदिर में स्थापित राम दरबार की मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में खासा रोष है.

bulandshahr news
अराजक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़.
author img

By

Published : May 22, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र में अराजक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है. यहां एक मंदिर में स्थापित राम दरबार की मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही असामाजिक तत्वों ने पुजारी के कमरे का ताला तोड़ने की भी कोशिश की. इस घटना से स्थानीय लोगों में खासा रोष है.

bulandshahr news
अराजक तत्वों ने तोड़ी भगवान राम की मूर्ति.

सिकंद्राबाद नगर के एसडीएम कॉलोनी स्थित नवग्रह मंदिर में उपद्रवियों ने बीती रात तांडव मचाया और मंदिर परिसर में लगी मूर्तियों को खंडित कर दिया. शुक्रवार सुबह मंदिर के पुजारी रोजाना की तरह मंदिर में साफ सफाई और पूजा करने पहुंचे तब इस घटना के बारे में पता चला. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है.

मंदिर के पुजारी पंडित आशीष उपाध्याय और प्रबंधक परमेश ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मूर्तियों के खंडित किए जाने का पता चला. अराजक तत्वों के तांडव से कॉलोनी वासियों में काफी रोष है.

इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि अज्ञात अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है, ऐसे लोगों को जल्द ढूंढ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ अहम सुराग उनके हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

बुलंदशहर: जिले के सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र में अराजक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है. यहां एक मंदिर में स्थापित राम दरबार की मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही असामाजिक तत्वों ने पुजारी के कमरे का ताला तोड़ने की भी कोशिश की. इस घटना से स्थानीय लोगों में खासा रोष है.

bulandshahr news
अराजक तत्वों ने तोड़ी भगवान राम की मूर्ति.

सिकंद्राबाद नगर के एसडीएम कॉलोनी स्थित नवग्रह मंदिर में उपद्रवियों ने बीती रात तांडव मचाया और मंदिर परिसर में लगी मूर्तियों को खंडित कर दिया. शुक्रवार सुबह मंदिर के पुजारी रोजाना की तरह मंदिर में साफ सफाई और पूजा करने पहुंचे तब इस घटना के बारे में पता चला. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है.

मंदिर के पुजारी पंडित आशीष उपाध्याय और प्रबंधक परमेश ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मूर्तियों के खंडित किए जाने का पता चला. अराजक तत्वों के तांडव से कॉलोनी वासियों में काफी रोष है.

इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि अज्ञात अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है, ऐसे लोगों को जल्द ढूंढ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ अहम सुराग उनके हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.