बुलन्दशहर : अमित शाह बुधवार को बीजेपी के बुलन्दशहर कार्यालय समेत कुल 51 पार्टी कार्यलयों के लोकार्पण के लिए जनपद पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री योगी, प्रदेश के प्रभारी जेपी नड्डा और महेंद्र नाथ पांडे के साथ प्रदेश के 51 जिलों के पार्टी दफ्तरों का लोकार्पण किया.
अमित शाह कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखकर गदगद नजर आए. उन्होंने मौके की नजाकत को समझा और माहौल को खुशनुमा करते हुए सरकार की योजनाओं का अनोखे अंदाज में बताना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को जहां मौनी बाबा, सपा अध्यक्ष और बसपा सुप्रीमो को भी बुआ बबुआ बताते हुए हुए जमकर तंज कसे.
कार्यक्रम की शुरुआत में 51 जिले के कार्यालयों के शिलापटों का डिजिटल विधि से लोकार्पण किया गया. पूरे समय बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष विपक्ष पर हमलावर रहे. अनोखे अंदाज में सरकार की योजनाओं को जब गिनाना शुरू किया तो हर कोई देखता ही रह गया. अपने अनोखे अंदाज में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र सरकार की योजनाओं को बताया तो वहीं कांग्रस शासन काल में मारे गए देश फौजियों से लेकर वर्तमान सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक तक को उन्होंने साझा किया.
अमित शाह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि जब 56 इंच की सरकार यूपी के सहयोग से देश में बनी तो दस दिन के भीतर ही सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये हमने दिख दिया कि सरकार की इच्छाशक्ति क्या होती है. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी अध्यक्ष का कहना था कि विपक्ष ये स्पष्ट करे कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए या नहीं.