ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारी से लूट के बाद अलर्ट प्रशासन

डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार ने शिकारपुर थाना इलाके का दौरा किया. यहां पर बढ़ रहे अपराधिक वारदातों की वजह से एसएसपी ने इलाके के इंस्पेक्टर समेत दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है.

सर्राफा व्यापारी से लूट के बाद अलर्ट प्रशासन
सर्राफा व्यापारी से लूट के बाद अलर्ट प्रशासन
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 9:32 AM IST

बुलंदशहरः शिकारपुर थाना इलाके में बढ़ रही वारदातों को देखते हुए डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार वहां पहुंचे. इस इलाके में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए एसएसपी ने इंस्पेक्टर सहित दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, डीएम ने शिकारपुर थाने पहुंचकर व्यापारी लूट के आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने की बात कही. आपको बता दें कि बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से लूट हुई थी. जिसके बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया. निलंबन काम में लापरवाही बरतने के आरोप में किया गया.

व्यापारी से लूट के बाद अलर्ट प्रशासन
व्यापारी से लूट के बाद अलर्ट प्रशासन

ये है मामला

पीड़ित अतुल मित्तल ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनकी नगर के सर्राफा बाजार में दुकान है. बृहस्पतिवार शाम करीब 7:00 बजे वह दुकान से सोने के करीब 600 ग्राम के जेवर और 7 किलोग्राम चांदी के जेवर एक थैले में लेकर अपने घर जा रहे थे. जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए थी. जिसको अपराधियों ने लूट लिया.

एक्शन में SSP

शिकारपुर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई. एसएसपी संतोष कुमार ने कहा कि आदेश के बाद भी नियमित रूप से न ही पैदल गस्त किया जा रहा था, और न ही चेकिंग की जा रही थी. अपराध की रोकथाम में पूरी तरह से नाकाम होने पर इंस्पेक्टर और सिपाहियों पर कार्रवाई की गयी है. इसके साथ ही निलंबित इंस्पेक्टर की जगह अखिलेश कुमार गौड़ को शिकारपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है.
लूट के बाद डीएम ने किया दौरा

डीएम रविंद्र कुमार सिंह ने भी शिकारपुर पहुंच कर सारे मामले की जानकारी ली. उन्होंने शिकारपुर के गोशाला और नगरपालिका का निरीक्षण किया. इसके बाद व्यापारियों ने डीएम से लूट के खुलासे की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की. फिलहाल डीएम ने पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द लूटकांड के आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस CCTV फुटेज से कर रही है जांच
सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना के बाद पुलिस बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है. इसके लिए पुलिस घटना के आसपास बाजार तथा मकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है, ताकि बदमाशों का कोई सुराग लग सके. इस दौरान बदमाशों की बाइक का एक फुटेज पुलिस को मिला है.
लूट के 24 घंटे के बाद भी खुलासा नहीं
लूट को 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. इसके साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बुलंदशहरः शिकारपुर थाना इलाके में बढ़ रही वारदातों को देखते हुए डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार वहां पहुंचे. इस इलाके में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए एसएसपी ने इंस्पेक्टर सहित दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, डीएम ने शिकारपुर थाने पहुंचकर व्यापारी लूट के आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने की बात कही. आपको बता दें कि बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से लूट हुई थी. जिसके बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया. निलंबन काम में लापरवाही बरतने के आरोप में किया गया.

व्यापारी से लूट के बाद अलर्ट प्रशासन
व्यापारी से लूट के बाद अलर्ट प्रशासन

ये है मामला

पीड़ित अतुल मित्तल ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनकी नगर के सर्राफा बाजार में दुकान है. बृहस्पतिवार शाम करीब 7:00 बजे वह दुकान से सोने के करीब 600 ग्राम के जेवर और 7 किलोग्राम चांदी के जेवर एक थैले में लेकर अपने घर जा रहे थे. जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए थी. जिसको अपराधियों ने लूट लिया.

एक्शन में SSP

शिकारपुर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई. एसएसपी संतोष कुमार ने कहा कि आदेश के बाद भी नियमित रूप से न ही पैदल गस्त किया जा रहा था, और न ही चेकिंग की जा रही थी. अपराध की रोकथाम में पूरी तरह से नाकाम होने पर इंस्पेक्टर और सिपाहियों पर कार्रवाई की गयी है. इसके साथ ही निलंबित इंस्पेक्टर की जगह अखिलेश कुमार गौड़ को शिकारपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है.
लूट के बाद डीएम ने किया दौरा

डीएम रविंद्र कुमार सिंह ने भी शिकारपुर पहुंच कर सारे मामले की जानकारी ली. उन्होंने शिकारपुर के गोशाला और नगरपालिका का निरीक्षण किया. इसके बाद व्यापारियों ने डीएम से लूट के खुलासे की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की. फिलहाल डीएम ने पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द लूटकांड के आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस CCTV फुटेज से कर रही है जांच
सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना के बाद पुलिस बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है. इसके लिए पुलिस घटना के आसपास बाजार तथा मकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है, ताकि बदमाशों का कोई सुराग लग सके. इस दौरान बदमाशों की बाइक का एक फुटेज पुलिस को मिला है.
लूट के 24 घंटे के बाद भी खुलासा नहीं
लूट को 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. इसके साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.