बुलंदशहरः जिले में प्रचार के लिए पहुंचे अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का काफिला अचानक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले के सामने आ गया.
पहले तो अखिलेश और जयंत बस में ही थे. इस बीच प्रियंका गांधी ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इसके बाद अखिलेश यादव और जयंत चौधरी बस की छत पर आ गए. दोनों ने हाथ हिलाकर प्रियंका गांधी का अभिवादन किया. यह नजारा देखकर दोनों ही दलों के समर्थक उत्साहित हो गए. खुशी में नारे लगाए जाने लगे.
ये भी पढ़ेंः नामांकन करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमले की कोशिश, पुलिस ने बताई ये बात
तीनों ही नेताओं के चेहरे पर इस दौरान खुशी तैर गई. हर कोई यह नजारा देखता ही रहा. इस बीच कुछ समर्थकों ने इस नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
इससे पहले फ्लाइट में मिले थे दोनों
बीते वर्ष सितंबर में अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी एक ही फ्लाइट से दिल्ली से लखनऊ आ रहे थे. फ्लाइट में मौजूद लोगों ने बताया कि इस दौरान अखिलेश और प्रियंका ने एक दूसरे का अभिवादन किया और एक-दूसरे का हालचाल पूछा. दोनों नेताओं के बीच कुछ मिनट बात भी हुई थी. यह मुलाकात भी चर्चा का विषय बनी थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप