ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार में डूबी है प्रदेश की योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू - अजय कुमार लल्लू का योगी सरकार पर हमला

यूपी के बुलंदशहर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. प्रदेश में हर रोज औसतन 164 महिला उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन योगी सरकार महिला सुरक्षा को गंभीरता से नहीं ले रही है.

अजय कुमार लल्लू का योगी सरकार पर हमला.
अजय कुमार लल्लू का योगी सरकार पर हमला.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 7:44 PM IST

बुलन्दशहर: यूपी में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. इसी क्रम में एक जनसभा को संबोधित करने बुलंदशहर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अजय कुमार लल्लू ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा.
अजय कुमार लल्लू ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा.

महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं योगी सरकार
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. सूबे में सत्ताधारी दल के नेता और अफसर मस्त हैं जबकि जनता त्रस्त है. महिला सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यूपी सरकार महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को रोकने में नाकाम है. प्रदेश में हर रोज औसतन 164 महिला उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को गंभीरता से नहीं ले रही है.

अजय कुमार लल्लू ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा .

प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लगातार जन सरोकार के मुद्दों पर असफल सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश की रिक्त पड़ी विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी मजबूत विपक्ष के तौर पर सामने है. उम्मीद है कि इसके परिणाम भी सुखद होंगे.

गहरी नींद में सो रही सरकार
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. सूबे में सत्ताधारी दल के नेता और अफसर मस्त हैं जबकि जनता त्रस्त है. प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बावजूद इसके प्रदेश की सरकार गहरी नींद में सो रही है.

अजय कुमार लल्लू का योगी सरकार पर हमला.

जनसभा में अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस के उम्मीदवार सुशील चौधरी के लिए वोट की अपील की. साथ ही योगी सरकार को हर मुद्दे पर विफल करार दिया. लल्लू ने कहा कि योगी सरकार ने तीन महीने में उनके खिलाफ 35 मुकदमें दर्ज किए हैं. बावजूद इसके कांग्रेस यूपी में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है. प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस हर वर्ग के लिए आवाज उठा रही है.

राजनीति में इनाम होते हैं मुकदमें

जनसभा में बोलते हुए अजय कुमार लल्लू नहीं कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगातार मुकदमे लिखे जा रहे हैं. वर्तमान में भले ही कांग्रेस के सात विधायक हैं, लेकिन उसके बावजूद 700 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर मुकदमें लिखे गए हैं. जबकि हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पिछले कुछ महीनों में की गई है. इस सब के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभा रही है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि राजनीति में मुकदमें इनाम होते हैं और जेल अस्थाई घर होती है.

बुलन्दशहर: यूपी में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. इसी क्रम में एक जनसभा को संबोधित करने बुलंदशहर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अजय कुमार लल्लू ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा.
अजय कुमार लल्लू ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा.

महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं योगी सरकार
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. सूबे में सत्ताधारी दल के नेता और अफसर मस्त हैं जबकि जनता त्रस्त है. महिला सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यूपी सरकार महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को रोकने में नाकाम है. प्रदेश में हर रोज औसतन 164 महिला उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को गंभीरता से नहीं ले रही है.

अजय कुमार लल्लू ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा .

प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लगातार जन सरोकार के मुद्दों पर असफल सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश की रिक्त पड़ी विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी मजबूत विपक्ष के तौर पर सामने है. उम्मीद है कि इसके परिणाम भी सुखद होंगे.

गहरी नींद में सो रही सरकार
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. सूबे में सत्ताधारी दल के नेता और अफसर मस्त हैं जबकि जनता त्रस्त है. प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बावजूद इसके प्रदेश की सरकार गहरी नींद में सो रही है.

अजय कुमार लल्लू का योगी सरकार पर हमला.

जनसभा में अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस के उम्मीदवार सुशील चौधरी के लिए वोट की अपील की. साथ ही योगी सरकार को हर मुद्दे पर विफल करार दिया. लल्लू ने कहा कि योगी सरकार ने तीन महीने में उनके खिलाफ 35 मुकदमें दर्ज किए हैं. बावजूद इसके कांग्रेस यूपी में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है. प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस हर वर्ग के लिए आवाज उठा रही है.

राजनीति में इनाम होते हैं मुकदमें

जनसभा में बोलते हुए अजय कुमार लल्लू नहीं कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगातार मुकदमे लिखे जा रहे हैं. वर्तमान में भले ही कांग्रेस के सात विधायक हैं, लेकिन उसके बावजूद 700 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर मुकदमें लिखे गए हैं. जबकि हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पिछले कुछ महीनों में की गई है. इस सब के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभा रही है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि राजनीति में मुकदमें इनाम होते हैं और जेल अस्थाई घर होती है.

Last Updated : Oct 24, 2020, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.