बुलंदशहर : एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने शुक्रवार को बुलंदशहर जनपद के खुर्जा देहात और गुलावठी थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एसआई स्तर पर टॉप 10 लेवल के अपराधी और उनके साथियों की जानकारी ली. इसके अलावा निरीक्षण में जो कमियां पाई गई उनको सुधारने के निर्देश दिए.
एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल शुक्रवार को जनपद बुलंदशहर पहुंचे. यहां भ्रमण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर सहित अन्य अधिकारीगण उनके साथ मौजूद रहे. एडीजी ने सर्वप्रथम थाना गुलावठी व थाना खुर्जा देहात का निरीक्षण किया. जहां एडीजी ने विभिन्न अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में अपराध एवं कोरोना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने थानों की बिल्डिंग, परिसर में स्थित आवासीय बिल्डिंग व सीसीटीएनएस का रखरखाव व टॉप 10 थाना के अपराधियों का जायजा लिया.
एडीजी व पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दोनों थानों के कार्यालयों के अभिलेख, शस्त्रागार, कोविड़-19 हेल्थ डेस्क, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया गया. इस दौरान एडीजी ने प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी एवं थानाध्यक्ष खुर्जा देहात को थाना परिसर को स्वच्छ रखने, प्रतिदिन अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण करने तथा अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए. साथ ही एडीजी ने यातायात नियमों, लाॅकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन कराने की हिदायत दी.
बैठक के दौरान एडीजी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने, जिला कारगार में निरूद्ध अपराधियों की प्रभावी माॅनिटरिंग करने व जनता की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटरों पर सतर्क निगरानी रखने एवं वांछित अपराधियों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी की जाए. साथ ही एडीजी ने यह भी निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन, हाॅटस्पाॅट एरिया में ड्यूटीरत सभी अधिकारी व कर्मचारी खुद को सुरक्षित रखते हुए ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें.